नीतीश ने किया केजरीवाल का समर्थन, कहा- दिल्ली को मिलना चाहिए पूर्ण राज्य का दर्जा

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

दिल्ली :– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए | बदरपुर में जेडीयू दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिए जाने की मांग की |

आपको बता दे की दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं , ऐसे में नीतीश कुमार का ये बयान अहम माना जा रहा है |  इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की मांग करती रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की मांग को मुद्दा बनाया था |



जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले बिहारी अगर एक दिन काम नहीं करेंगे तो राष्ट्रीय राजधानी ठप्प हो जाएगी |  सीएम नीतीश ने कहा ‘पहले दिल्ली में बिहार के लोगों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था |

बिहार के लोग भी अपना परिचय देने में हिचकिचाते थे लेकिन बिहार में अब इतना काम हुआ है कि बिहारी लोग राज्य से बाहर भी अपना परिचय गर्व से देते हैं | शायद ये दिन आ गया की बिहार के लोग दिल्ली एनसीआर छोड़कर अपने राज्य में नौकरी और व्यापार करेंगे |

गौरतलब है कि जेडीयू दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है , पार्टी की नजर दिल्ली में पूर्वांचल और बिहार के लोगों के वोटों पर है ताकि यहां अपनी दावेदारी मजबूत कर सके | साल 2015 में भी पार्टी ने कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था , हालांकि पार्टी की तरफ से सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही जा रही है |  लेकिन पार्टी की नजर मुख्य रूप से 25-30 सीटों पर है , जेडीयू ने बिहार से बाहर अपना पांव पसारने के लिए झारखंड, हरियाणा के अलावा दिल्ली में भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही कर लिया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.