थाना 58 पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को 23 मोबाइल 2 मोटरसाइकिल 2 तमंचा 3 कारतूस 2 चाकू के साथ किया गिरफ्तार
Lokesh Goswami Ten News Noida :
बीती रात थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार लोगों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 23 मोबाइल दो मोटरसाइकिल चोरी की जिनमें से एक मोटरसाइकिल थाना सेक्टर 20 से चोरी की गई है तथा दूसरी मोटरसाइकिल थाना सेक्टर 39 से चोरी की गई है बरामद हुए तथा दो तमंचा 315 बोर,3 कारतूस व दो चाकू बरामद हुए अभियुक्तगण पूर्व में भी कई लूटो में जेल जा चुके हैं।
जिनकी पहचान प्रमोद राणा उर्फ स्टील पुत्र हरीश राणा निवासी खानपुर सीकरी थाना खानपुर जिला बुलंदशहर, नफीस पुत्र शहरोज निवासी रघुनाथपुर थाना नरसेना जिला बुलंदशहर हाल पता दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद ,मुफीस खान पुत्र मुशीर खान निवासी चिस्ती नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद हाल पता दीपक विहार थाना खोड़ा गाजियाबाद अशरफ अली पुत्र यासीन छिजर्सी थाना फेस 3 नोएडा