नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गिनाईं 2021 की प्राथमिकताएं

नोएडा :– नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शहर वासियों को 2021 की शुभकामनाएं देते हुए विकास कार्यों की सौगात देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को टेन न्यूज के साथ साझा किया।

सीईओ ने कहा कि नोएडा में हैबिटेट सेंटर, एलिवेटेड रोड, अंडरपास, फ्लाईओवर और मल्टीलेवल पार्किंग समेत कई अन्य बड़ी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनको 2021 में पूरा करने का लक्ष्य है, उन पर तेजी से कार्य किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में टॉप टेन में आने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। इसके लिए लोगों की सहभागिता होनी जरूरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कचरे को अलग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कचरे के निस्तारण के बारे में समझाएं।

https://www.youtube.com/watch?v=R6z7i6l8_ec&feature=youtu.be

सीईओ ने कहा कि लोगों को नोएडा को ओनरशिप समझना होगी। उन्होंने कहा कि नोएडा ना केवल भारत में बल्कि विश्व के पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने की क्षमता रखता है। यहां के लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नोएडा को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें।

वहीं उन्होंने विकास कार्यों के बारे में बताया कि सेक्टर 51/52 के चौराहे पर अंडरपास, फिल्म सिटी में मल्टी-लेवल पार्किंग, सेक्टर में एक बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम और सेक्टर 21 में शूटिंग रेंज, सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर 3 में पार्किंग सुविधा, सेक्टर 91 में जैव विविधता पार्क, सेक्टर 91 में पंचशील बालक में एक आधुनिक सभागार और सेक्टर 15 ए में एक लाइट एंड साउंड शो सेंटर है।

नोएडा प्राधिकरण कन्वेंशन और हैबिटेट सेंटर पर काम शुरू करेगा। प्राधिकरण सेक्टर 94 में 20 एकड़ के भूखंड पर फैली 31 मंजिला इमारत के निर्माण के लिए 433.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। परियोजना की कुल लागत 684 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.