नोएडा: आवासीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध गेस्ट हाउसों पर होगी कार्रवाई, प्राधिकरण ने की तैयारी

ABHISHEK SHARMA

नोएडा में अवैध तरीके से चल रहे करीब 500 गेस्ट हाउस और होटलों पर ताला लगेगा। आवासीय क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने पर प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। बीते बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास हो गया है।

प्रस्ताव के तहत पहली बार अवैध तरीके से गेस्ट हाउस या होटल संचालित करते पकड़े जाने पर आवंटी को सेक्टर रेट का एक प्रतिशत जुर्माना वहन करना होगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण को आवासीय क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित किए जाने की सूचना मिलती रही है। सूचना के बाद प्राधिकरण की तरफ से संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाता था। जब उक्त व्यक्ति ऐसे काम को बंद कर देता था तो प्राधिकरण नोटिस वापस ले लेता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

शहर के कई सेक्टरों में घरों में गेस्ट हाउस खोलकर कमाई की जा रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इसमें भी कई प्रकार से काम किया जा रहा है। कहीं-कहीं बिना बोर्ड लगाए गेस्ट हाउस संचालित किए जाते हैं। वहीं कुछ स्थानों पर नाम और बैनर लगाकर बाकायदा होटल चलाया जा रहा है। इन सब पर कार्रवाई होगी।

शहर में पेइंग गेस्ट (पीजी) का भी खूब चलन है। लोगों ने इसे व्यवसाय के तौर पर अपना लिया है। शहर में इनकी संख्या हजारों में है। इसमें एक इमारत में पढ़ने लिखने वाले युवाओं के अलावा कामकाजी लोगों के लिए एक कमरा मासिक शुल्क पर दिया जाता है। पीजी चलाने के लिए भी लोगों ने कई घरों को किराये पर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.