नॉएडा प्राधिकरण ने सोरखा गाँव में हटाया अतिक्रमण, करोंङों की जमीन कराई खाली

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 15/03/18)

नोएडा : प्राधिकरण की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले डीलरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए , आज सेक्टर 122 के सोरखा गांव में प्राधिकरण ने अरबो रुपये की सरकारी जमीन खाली कराई गई । जानकारी के अनुसार प्रधिकरण अधिकारी अपने लावलश्कर के साथ सोरखा गांव में पहुचे , मौके पर सरकारी जमीन पर बने फ्लैट्स व कच्चे मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

इस मौके पर नोएडा प्रशासन के वर्क सर्किल के 2 प्रभारी , एससी मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अभियंता रमाकांत श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रकाश यादव के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण की अरबो रुपये की जमीन थी , जो खाली कराई गई है। जिस तरह पास के गांव बसई में सरकारी जमीन फ्लैट्स बनाये गए थे । ठीक उसी तरह सोरखा गांव में भी फ्लैट्स व कच्ची कॉलोनी बनाई जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.