NOIDA BJP AND SP LEADERS FIGHT OVER TAKING CREDIT OF CONSTRUCTION OF ROAD

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 63 छिजारसी कट से कुलेसरा तक बनने वाली पुश्ता सड़क के निर्माण कार्य को शुरू कराने का श्रेय लेने पर भाजपा और सपा आमने-सामने हैं। भाजपा विधायक विमला बाथम इस सड़क के निर्माण की मंजूरी दिलाने का दावा कर रही हैं तो सपा प्रत्याशी अशोक चौहान का दावा है कि उनके प्रयास से प्राधिकरण ने पैसा जारी किया है। विमला बाथम ने सड़क निर्माण का शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक अशोक चौहान की शिकायत कर चुकी हैं वही सपा प्रत्याशी अशोक चौहान लखनऊ में होने की बात करते हुए नजर आ रहे है। ..  आप को बता दे की कुछ 30 दिसंबर को नॉएडा विधान सभा से सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने नोएडा सेक्टर 63 शनि मंदिर से कुलेसरा तक जाने वाले पुश्ता रोड का शिलान्यास किया था। .. इस सड़क का निर्माण करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह रोड छिजारसी कालोनी, बहलोलपुर, चोटपुर, पर्थला सहित दर्जनों गांव व कॉलोनियों को सीधे एनएच-9 (पहले एनएच-24) से जोड़ेगा। वही बीजेपी विधायक विमला बाथम का कहना है की मुख्यमंत्री की तरफ से सभी विधायकों को आठ किलोमीटर सड़क बनवाने के लिए पैसे देने की बात कही गई थी। मैंने इस योजना के तहत छिजारसी से कुलेसरा तक पुश्ता सड़क का चयन किया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क का सर्वे कराया था। मुझे जानकारी मिली कि सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर है। इसके बाद मैंने उसे दौरान शिवपाल यादव से बात की। उन्होंने 12 किलोमीटर सड़क बनाने की इजाजत दे दी। इसके बाद मैंने जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर सड़क निर्माण के लिए सिचाई विभाग से एनओसी लेने की बात कही। मेरे प्रयास से सड़क के निर्माण की इजाजत मिली लेकिन अधिकारियों ने मिलीभगत कर अशोक चौहान से शिलान्यास करा दिया। यह असंवैधानिक है। अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही सिचाई विभाग के ए इ अनिल कुमार छाबरा जो की गाज़ियाबाद में तैनात है फ़ोन पर जानकारी देते हुए बताया की सिचाई विभाग 700 मीटर जमीन जो की पुस्ते में है ऍफ़एनजी रोड बन रहा है जिसके वजह से ठेकेदार ने अशोक चौहान को बुला कर उद्घटान कराया होगा। ..वही नॉएडा समाजवादी के नगर अध्यक्ष ने खुद विमला बाथम के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की नॉएडा विधायक कोई काम नही करती है और इस मामले में सपा प्रत्याशी की कोई गलती नही है अधिकारी की गलती है। ….

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RKSa18FqzZw&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.