अंधाधुंध फायरिंग में गनर समेत बीजेपी नेता की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर !

ROHIT SHARMA

NOIDA :बिसरख थाना क्षेत्र के तिगड़ी गोलचक्कर के पास बीजेपी नेता फार्च्यूनर गाड़ी पर बदमाशों ने किया हमला । हमले में में बीजेपी नेता शिवकुमार की मौत, शिवकुमार के दो गनर भी कार में थे मौजूद । जिसमे शिवकुमार ओर एक निजी  गनर बल्ली की मोत साथ ही एक ओर दूसरे गनर को दिल्ली जी टी वी हॉस्पिटल रेफर किया  ।

आपको दे कि दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने उनकी फार्च्यूनर कार पर की अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए, हालांकि रंजिश के बारे में परिवार वाले अभी कुछ नहीं बता पा रहे हैं, परिवार में मातम का माहौल। नोएडा के बहलोलपुर गावँ के रहने वाले थे शिवकुमार, पुलिस जांच में जुटी। साथ ही इस मामले में पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की इस मामले में टीम गठित कर दी गयी है जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा | घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है। वहीँ मृतक के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है। वहीँ अब देखने वाली बात ये है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.