पैसों का लेनदेन हो सकता है नोएडा डबल मर्डर केस का प्रमुख कारण

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

TEN NEWS LOGO

नॉएडा में मंगलवार की रात हुए डबल मर्डर केस में नॉएडा पुलिस की तफतीस में पैसे के लेनदेन और उसके बाद हुए विवाद की बात सामने आ रही हैं

वहीँ हत्याकांड को अंजाम देने वाला राजेश जौली अभी भी अस्पताल में आई सी यु में भर्ती है जिसके चलते पुलिस को  पुरे मामले को खोलने के लिए अभी उसके होश में आने का इन्तजार है नॉएडा के सेक्टर 39 में बीते मंगलवार की रात को खुराना परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनके घर दो सदस्यों को मारने वाला कोई और नहीं खुराना परिवार के मुखिया अजय खुराना का ही करीब 20 साल पुराना दोस्त राजेश  जौली ही था ,खुनी खेल खेलने के बाद जहाँ अजय का बेटा अंकुश और बीवी अंजू की मौत हो गयी वहीँ अजय और उसका बड़ा बेटा अमित को इलाज के बाद अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है वहीँ हत्याकांड के बाद खुद को मारने का प्रयास करने वाला राजेश  जौली भी कैलाश अस्पताल के आई सी यु में भर्ती है जहाँ उसकी हालत नाजुक है डॉक्टरों का कहना है की अजय के सर पर काफी चोट आई है जिसके चलते उनकी हालत काफी ख़राब है जिसके लिए रिकवर करने में उन्हें अभी थोडा वक्त लगेगा ,वहीँ खुराना परिवार का नौकर राजू भी अस्पताल में भर्ती है | 



पीड़ित अजय खुराना और आरोपी राजेश  जौली करीब 20 साल पुराने दोस्त थे और मिलकर प्रापर्टी और ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे पुलिस की अभी तक की जाँच में ये बात सामने आई है की राजेश  जौली और अजय ने मिलकर एक शख्स को ब्याज पर मोटी रकम दे रखी थी और उसके एवज में घर के कागजात जब्त कर रखे थे ,जिसको अपने पास रखने को लेकर अजय और राजेश में विवाद चल रहा था ,लेकिन राजेश के आई सी यु में एडमिट होने के चलते नॉएडा पुलिस की जाँच अभी भी अटकी हुई है पुलिस अधिकारीयों का कहना है की व राजेश के होश में आने का इन्तजार कर रहे है ताकि पुरे हत्याकांड से पर्दा उठ सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.