ड्रीम स्कूल्स की बढ़ी फीस से अभिभावक हल्कान, मंडलायुक्त ही चेयरमैन तो किससे करें शिकायत ?
ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA
(09/04/18) नोएडा :–नोएडा में फीस बढ़ोतरी को लेकर एक तरफ जहाँ अभिभावक प्रदर्शन करते आ रहे है | वही दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधक बच्चों की फ़ीस बढ़ाने में अपनी कसर नहीं छोड़ रहा है | जिसको लेकर यूपी सरकार ने कई अहम फैसले लिए जिससे कोई भी स्कूल प्रबंधक फ़ीस की बढ़ोतरी न कर सके , लेकिन खासबात ये है की अब उत्तर प्रदेश के हाईटेक जिला गौतम बुद्ध नगर में सरकार के सरकारी ड्रीम स्कूलों में 1 अप्रैल से 3 गुणा फ़ीस की बढ़ोतरी की गई है |
आपको बात दे की यूपी सरकार ने फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर अध्यादेश में कुछ प्रावधान किया, जिसमे बताया गया की अगर कोई भी स्कूल प्रबंधक फ़ीस में बढ़ोतरी करता है तो अभिभावक इस मामले में मंडलायुक्त से शिकायत कर सकता है , लेकिन चौकाने वाली बात यह है की उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के जितने भी सरकारी ड्रीम स्कूल है , उसके चैयरमेन प्रभात कुमार है |
साथ ही प्रभात कुमार मंडलायुक्त पद पर तैनात है | जिन्होंने एक अप्रैल से जिला गौतम बुद्ध नगर के सरकारी ड्रीम स्कूलों में 3 गुणा फ़ीस बढ़ोतरी की है | दरअसल पहले की बात की जाए तो उन सभी ड्रीम स्कूलों में ट्रांसपोर्ट के साथ बच्चों की फ़ीस 1200 रुपये महीना थी | जिसको अब 1 अप्रैल से 3 हज़ार रूपये कर दिया है , जिसके कारण अभिभावक फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है | वही दूसरी तरफ इस मामले से 6 हज़ार बच्चों की पढ़ाई रुक गयी है |
सवालिया निशान ये खड़ा होता है की ये सभी सरकारी ड्रीम स्कूलों के बच्चों की फ़ीस बढ़ोतरी के मामले में किससे शिकायत करे , जिससे बच्चों का भविष्य बन सके | अब देखने वाली बात होगी की इस मामले में योगी सरकार क्या कदम उठाएगी ? क्या इन सरकारी ड्रीम स्कूलों में जो फ़ीस बढ़ोतरी का आदेश आया है वो वापस लिया जाएगा ?