मंत्री सतीश महाना ने किया सेक्टर 11 घटना स्थल का दौरा फायर ब्रिगेड ऑफिस पहुंच अधिकारियों को फटकार
PHOTO-VIDEO.JITENDER PAL-TEN NEWS
STORY.BY- ROHIT SHARMA- TEN NEWS
अंत मे अधोगिग विकास मंत्री सतीश महाना एक प्रेसवार्ता मे कहा की नोएडा आग से घटना घटी है बड़ी दुखद घटना है और इसमें ये बात सामने आयी है इसमें फायर पुलिस अधिकारिओ की बड़ी लापरवाई है जो बिना जांच पड़ताल के NOC दे दी गए. और हमने जांच के आदेश दिए है और जो भी अधिकारी दोषी होगा उस करवाई होगी। और नोएडा मे फायर पुलिस अधिकारिओ को 3 महीने का समय दिया है नोएडा सभी कम्पनीओ को एनओसी की जांच की जाये। और रिपोर्ट बनाकर भेजे।