यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक विकास के लिए व्यवसायिक माहौल देना हमारी प्राथमिकता:प्रवीर कुमार
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनो अथॉरिटी के चेयरमेन व सीईओ प्रवीर कुमार ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक विकास के लिए व्यवसायिक माहौल देना होगा हमारी प्राथमिकता होगी। और उन्होंने बताया की प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य बड़े-बड़े फार्म हॉउस आवंटन करना नहीं बल्कि क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना करनी होगी । जिसके बाद क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिलेगा । जनसँख्या बढ़ने से खुद ब खुद क्षेत्र का विकास होगा। श्री प्रवीर कुमार ने कहा किसानों का अहित का औद्योगिक विकास नहीं किया जायेगा। अगर हम उद्योग के लिए जमीन लेंगे तो किसानों को उचित मुआवजा देंगे। श्री प्रवीर कुमार ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति को देश सर्वश्रेष्ठ निति बताया।और विकास के कार्य में किसान बाधक नहीं हैं। उनका प्रयास सभी को लेकर आगे बढ़ने का होगा। डिफाल्टर बिलडर से यमुना प्राधिकरण में पैसे जमा कराने वाले मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिल्डरों से बातचीत कर इसका हल निकाला जायेगा न कि किसी को डरा धमकाकर। हालाँकि उन्होंने इसे एक जटिल समस्या बताया। बातचीत के जरिये तीसरा रास्ता निकाला जा सकता है।श्री प्रवीर कुमार ने कहा उनका उधेश्य है दफ्तर को आदर्श दफ्तर बनाया जाये और आवंटी को दफ्तर के चक्कर ना काटना पड़े। उसका कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो जाये।बिल्डरों द्वारा एफएआर के उलंघन करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा जो भी इसका दोषी होगा चाहे वो बिल्डर हो या अधिकारी ही सही इसका खामियाजा भुगतेगा। इसके अलावा रियल एस्टेट की मंदी का कारण उन्होंने सप्लाई का ज्यादा होना बताया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.