NOIDA HOME BUYERS PROTESTED AGAINST AIRWIL INTELLICITY BUILDER OVER DELAY IN POSSESSION

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएड़ा एक्सटेंशन में स्थित एयर विल बिल्डर के इंटेलसिटी प्रोजेक्ट पर निवेशकों ने आज जमकर प्रदर्शन किया और बिल्डर के खिलाफ घंटो नारेबाज़ी की । प्रदर्शन करने वाले निवेसको का आरोप है कि बिल्डर इस प्रोजेक्ट के करीब 1100 निवेसको से 90 % तक पेमेन्ट ले चुका है और अभी तक बिल्डर ने महज 8% ही काम किया है । अब निवेसको का कहना है प्रोजेक्ट पर काम नही चल रहा है और बिल्डर ने 2014 में निवेसको से बुकिंग का पैसा लिया था और 2017 में पॉजेशन देने का वादा किया था । मगर अभी तक निर्माण भी ठीक से शुरू नही हुआ है । वही  निवेशकों ने बिल्डर पर आरोप  लगाते हुए कहा की 1100 लोगो का करोड़ रूपये लेकर भाग सकता है क्योंकी बिल्डर नियत काम पूरा करके पजेशन देने की नही है जिसकी वजह से बिल्डर ने सिर्फ 3 साल में मात्र 8 % काम करा। है। .  अब निवेसक बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी कर सम्बंधित अधिकारियो से बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपने पैसे को वापस माग रहे है

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JReUWsaZXPg” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

Leave A Reply

Your email address will not be published.