NOIDA HOME BUYERS PROTESTED AT PANCHSHEEL CORPORATE OFFICE TO PRESS FOR THEIR DEMANDS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा जैसे हाई टेक शहर में अपने घर का सपना जैसे-तैसे पूरा  हुआ तो बिल्डरो ने मेंटेनेंस चार्ज व इलेक्ट्रिक चार्ज के नाम पर बायर्स  की कमर तोड़ कर रख दी है। जिसके चलते सेकड़ो बायर्स  परेशान होकर आज सेक्टर 63 इस्थित पंचशील ऑफिस के बहार प्रदर्शन करने पहुंचे।  नॉएडा के सेक्टर 63 स्थित पंचशील बिल्डर के ऑफिस के बाहर  सेकड़ो की तादात में होम बायर्स  इकठ्ठा हुए। बायर्स  का कहना है कि बिल्डर उनसे मेनटेनेंस के नाम पर अधिक चार्ज वसूल रहा है। और उन्हें मूलभूत सुविधाये भी नही दे रहा है। जबकि एक साल का मेंटेनेंस चार्ज अड्वान्स में ले रहा है।वही साथ साथ बिजली की समस्याओ से भी काफी परेशान है। बायर्स  ने बताया की बिल्डर उनसे 20 हजार के वि वाट के हिसाब से बिजली चार्ज कर रहा है। जबकि विधुत विभाग से जानकरी लेने से पता चला की 3 हजार रूपए पर के वि वाट चार्ज है। वही बायर्स ने बताया की नॉएडा एक्सटेंशन में कई और बिल्डर है जोकि 6 से 7 हजार रूपय पर के वि चार्ज कर रहे है। एक्स्ट्रा टावर भी खड़े कर रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर बयर आज पंचशील ऑफिस पहुचे बिल्डर से मिलने। साथ ही बयर ने ये भी बताया अगर बिल्डर ने बयर की बाते नही मानी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=hydyfuONyCk&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.