नोएडा : लायनइस क्लब अर्पण संस्था की पहल , ट्रैफिक पुलिस वालों को वितरण किए बेहतरीन पॉल्युशन मास्क

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

गाज़ियाबाद के इंडिया हैबिटैट सेंटर में नोएडा की लायनइस क्लब अर्पण ने फेडरेशन ऑफ़ एओए के साथ मिलकर इंदिरापुरम ट्रैफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी के सहयोग से ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वालों को बेहतरीन पॉल्युशन मास्क वितरण किया |

वही इस संस्था द्वारा सभी पुलिस वालों को इसकी रोजाना इस्तेमाल करने की विधि के बारे में समझाया गया , साथ ही क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट इन्दु माहेश्वरी और निशा राय ने मास्क को कैसे लगाना है तथा इसका बेनेफिट और इसका देखभाल कैसे करनी है, उसके बारे में बताया |

इस संस्था द्वारा गाज़ियाबाद की ट्रैफिक पुलिस के लिए जाँच शिविर भी लगवाया गया | खासबात यह है की आपने बहुत से संस्था देखी होगी जो समाज के लिए काम रह रही है , लेकिन लायनइस क्लब अर्पण ऐसी संस्था है जो समाज के साथ पुलिस के लिए काम कर रही है |

दरअसल ये संस्था समाज के साथ साथ पुलिस के लिए काम करती आ रही है , क्योकि इस संस्था का मानना है की लोगों की देखभाल करने के लिए हमेशा पुलिस काम करती है , लेकिन कोई भी उनके बारे में नहीं सोचता है |

वही इस मामले में नोएडा की लायनइस क्लब अर्पण की संस्थापक निशा राय ने बताया की हमारी संस्था द्वारा पुलिस विभाग और समाज के लिए कार्य करती आ रही है , उसी क्रम में आज गाज़ियाबाद में ट्रैफिक पुलिस को मास्क वितरण किये गए | साथ ही उनका कहना है की दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हो चूका है , जिसके कारण लोगों के साथ साथ ट्रैफिक कर्मचारियों को बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है | वही ट्रैफिक पुलिस वाले बीमार हो रहे है , जिसके बारे में कोई भी संस्था परवाह नहीं करती है | जिसको देखते हुए हमारी संस्था ने यह कदम उठाया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.