नॉएडा पुलिस ने पकड़े 6 मोबाइल चोर, 11 मोबाइल भी हुए बरामद !

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS (03/12/18)

नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में रेकी के माध्यम से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे पुलिस अधिकारियों की माने तो यह सभी छह बदमाश काफी लंबे समय से लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल है, एक मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो उन्होंने कई वारदातों को करना कबूल किया, नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए इन छह बदमाशों से पुलिस ने 11 चोरी के मोबाइल को ,2 चाकू और 2 चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये हैं मोहित,राजूराम,बॉबी,प्रवेश,अभिषेक और बंटी, जो काफी लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा में लूट और चोरी ही घटनाओ को अंजाम दे रहे थे, गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह लोग ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो या तो मोबाइल फोन से बात कर रहे होते थे या अपनी बाइक कहीं छोड़ कर किसी काम से गए होते थे ,यह बदमाश मोबाइल फोन पर बात करने वालों से झपटमारी कर उनका फोन छीन लिया करते थे ,वही सुनसान इलाके में खड़ी बाइक पर चंद मिनटों में ही हाथ साफ कर दिया करते थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.