नोएडा के लेवर कोर्ट में मजदरो ने लेवर कोर्ट के खिलाफ हंगामा किया
NOIDA ROHIT SHARMA
महँगाई के दोर में जहाँ सरकार मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है।वहीँ दूसरी तरफ लेबर को कंपनी के द्वारा वेतन नहीं दिया जाने का मामला अक्सर सुर्ख़ियो में रहता है।..आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 3 में उस समय लेबर ऑफिस पर उस समय हंगामा होने लगा। . जब नॉएडा सेक्टर 63 में ई-60 में स्थित कनकम एक्सपोर्ट कंपनी मजदूरों का लगभग 3 महीने से कोई वेतन नहीं कर पा रही है जिसके चलते सैकड़ो मजदुर लेबरकोर्ट के चक्कर लगा रहे है।… एक्सपोर्ट कम्पनी के द्वारा 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण सैकड़ो मजदूरो ने किया लेबरकोर्ट का घेराव कर वेतन के लिए आवाज उठाई । मजदूरो की माने तो लबेरकोर्ट भी मजदूरो को केवल पेमेंट दिलवाने का आस्वासन दे रहा है। जिस कंपनी में हम लोग काम करते थे वो कंपनी बंद हो गई और कंपनी के मालिक ने 35 रुपये को कंपनी का सामान बेच कर अभी 4 दिन पहले 17 लाख रुपये पर कंपनी और मजदूरो पर राजीनामा हुआ था लेकिन आज जब हम पैसे लेने के लिए कोर्ट में आए है लेकिन यहाँ पर हम लोगो को चेक नहीं मिल रहे है। .. लेकिन वही कंपनी के अधिकारियो से संपर्क करने की कोशिश भी की गयी तो अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हुए। और मजदुर लेबरकोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर है। अब देखना यह है की सरकार का अगला कदम क्या होगा क्या सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम मजदूरों के लिया उठाया जायेगा। और क्या लेबरकोर्ट मजदूरों को इंसाफ दिला पायेगा।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=OFH73Ob3pT8&w=420&h=315]