नोएडा में एक बार फिर पान एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा में एक बार फिर पान एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई है आप को बता दे की नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पान एसोसिएशन के लोगो ने नोएडा पुलिस , नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों  पर आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग पैसे लेने के बाद भी पेरशान करते थे। .. पान वालो का आरोप है की नोएडा को बने इतने साल हो गए है लेकिन आज तक नोएडा प्राधिकरण ने पान वालो के कोई भी परमानेंट जगह नहीं बनाई है जिसकी वजह से अतिक्रमण करके दुकान लगानी पड़ती है। … पान वालो का कहना है की नोएडा प्राधिकरण का कमेटी डिपार्टमेंट हर महीने 500 रुपये लेता है वही नोएडा पुलिस उगाई के रूप में 500 रुपये लेता है और जब पैसे देने को मना करते है और दुकान को जबदस्ती हटा देते है। … जिसका हम लोग विरोध करते थे वही आज  नोएडा के सेक्टर 14 नोएडा गेट से लेकर नोएडा प्राधिकरण तक शांति पैदल मार्च निकल कर रमा रमण को ज्ञापन देंगे जिसमे हमारी मांगो को पूरा किया जाये। .. अगर मांगे नहीं मानी जाती है आगे विरोध प्रदशन किया जाएगा। ….

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=jJ7WAGywXNs&w=420&h=315]

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.