जनहित मोर्चा के कार्यकर्ता ने डीएनडी मामले को लेकर डीएनडी के प्रबंधक से करी वार्ता

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल एनटीबीसीएल डीएनडी के चंयरमैन राजभार्गव से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि 20 प्रतिशत सुनिश्चित मुनाफे की विवादित व असंवैधानित क्लोज है उसको तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। जबकि इस क्लोज को हटाने के लिए कंपनी सहमति प्रकट कर चुकी है और नोएडा प्राधिकरण भी उच्च न्यायलय में इसको हटाने के लिए अपना पक्ष रख चुका है। प्राधिकरण उप्र शासन को भी लिख चुका है। इस विषय में चैयरमैन भार्गव ने प्रतिनिधि को 8 माह पूर्व में दे चुके है लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने इसका सहमति नहीं दी है। पूर्व मंत्री नबाबा सिंह नागर ने भी यह पक्ष रखा है कि डीएनडी कंपनी लागत से कहीं अधिक वसूली कर चुकी है। ता कंपनी को टोल टैक्स समाप्त करने की घोषणा करनी वाहिए। चंूकि कंपनी प्रतिदिन डेढ़ लाख लोगों से संवैधानिक रूप से पेसे वसूल रही है। लिखित पत्र के द्वारा भी चैयरमैन को यह चेतावनी दी गई है कि 30 दिनों के अंदर 20 प्रतिशत मुनाफे के क्लॉज को खत्म कर जनता को टाल टैक्स से मुक्ति दिलाने का कार्य करें अन्यथा जनहित मोर्चा निर्णायक जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा। आज के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक अनिल कुमाार गुप्ता, जिला संयोजक मनवीर नगार,महासचिव मनोज कटारिया संगठन मंत्री साकेश शर्मा, वरिष्ठ सलाहाकार बीएम वर्मा मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.