गौड़ सिटी निवासी बिजली ब्यवस्था से त्रस्त होकर सड़क पर उतने पर मजबूर हो गये

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

गौड़ सिटी निवासी बिजली ब्यवस्था से त्रस्त होकर सड़क पर उतने पर मजबूर  हो गये ।  लगभग 400 निवासी 2 घंटे तक सड़क पर रहें। गौड़ सिटी निवासियों की बुनियादी मांगे है जिसको लेकर कई बार बिल्डर से बात की जा चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नही निकला, हर बार बिल्डर की तरफ़ से आश्वासन का टोकरा थमा दिया जाता है बिल्डर की वादाखिलाफ़ी के खिलाफ़ आज सेकडॊ गौड़ सिटी फ़्लेट बायर्स ने गान्धी गीरी स्टाइल मे प्रदशन किया, नेफ़ोमा टीम के राजीव महूरा ने बताया हम गौड़ सिटी जी.सी. 5 मे रहते है, बिल्डर की तरफ़ से कोई भी सही जानकारी नही मिलती है, न ही कोई बात करने के लिए सामने आता है, मजबूर होकर हम सबको प्रोटेस्ट करना पडता है, जिससे काफ़ी मानसिक पीडा होती है हमारी जायज कुछ मागे है जो इस प्रकार हैं।

 

  1. 33 KVA का स्टेशन पोजेशन से पहले लगना था जो अभी तक नही लगा है।इसी वजह से बिजली की पावर कट बहुत ज्यादा होता है।
  1. मेन ग्रिड  और जनरेटर की सप्लाई में आटॊ चेन्जोवर नहीं होता है।
  2. आटॊ चेन्जोवर ना होने की वजह से कभी कभी ग्रिड  (मेन सप्पलाई) होते हुये भी 16 रूपये यूनिट के हिसाब से जनरेटर के चार्ज क्यों दें।
  1. सोलर पैनल की बिजली कहां इस्तेमाल हो रही हैं। गौड़ निवासियों को आज तक नहीं बताया गया।
  2. मेन्टीनेन्स और इलेक्ट्रीसिटी चार्ज अलग अलग जमा होना चाहिये । जैसा कि कोर्ट का आदेश है।
  3. इलेक्ट्रीसिटी बिल मैन्युल बना रहे है

नेफ़ोमा – नोएडा एस्टेट फ़्लैट आँनर्स मेन एशोशिएशन के अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा बिल्डर से बातचीत करके जल्दी ही कुछ न कुछ समाधान का रास्ता निकाला जायेगा, अगर बिल्डर ने हमारी मान्गो को नही माना तो गौड़ सिटी बिल्डर के खिलाफ़ बडे स्तर पर धरना प्रद्शन किया, जायेगा, साथ ही लीगल टीम से भी बात करके आगे की रणनीति तय करेगे । धरना प्रद्शन मे राजेश रन्जन, प्रदीप शर्मा, मुकेश पाल, आर.पी सिह, सन्जय मिश्रा, नदीम खान, सोमिल शर्मा, बसन्त सिह, अजय सिह, गौरव सक्सेना आदि फ़्लैट आँनर्स ने भाग लिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.