“ग्रीन यू0पी क्लीन यू0पी ” इसी क्रम में आज नोएडा विधानसभा प्रत्याक्षी अशोक चौहान ने विभिन्न सेक्टरों में वृक्षा रोपण अभियान चलाया
NOIDA ROHIT SHARMA
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित “ग्रीन यू0पी क्लीन यू0पी ” अभियान के तहत पुरे प्रदेश में 24 घंटे में 5 करोड़ पौधे लगाने का महत्वाकांशी लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसी क्रम में आज नोएडा विधानसभा प्रत्याक्षी अशोक चौहान के नेतृत्व में विभिन्न सेक्टरों में वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 40 के पार्क में सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह एवं स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में वृक्षा रोपण किया गया और स्थानीय निवासियों को पर्यावरण स्वछ रखने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर प्रत्याक्षी अशोक चौहान ने स्थानीय निवासीयों से आग्रह किया कि वह जो भी पेड़ लगाएं उन्हें अपने बच्चों के नाम से लगाना चाहिए ताकि आप उन्हें अपना बच्चा समझ कर उनका रखरखाव कर सके इस आग्रह पर स्थानीय निवासियों ने प्रांजल,ओम ,वेदांत,मुक्ता, आदित्य नामक वृक्ष लगाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पर्यावरण के प्रति कितने संवेदनशील है इसका प्रमाण आप गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में देख चुके हैं और पिछले 4 वर्षों से राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये गए हैं ।वृक्ष ही जीवन है और आप और हमको मिलकर वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण स्वछ रह सके। इस अवसर पर नरेश कुच्छल,नारायण दत्त, राजवीर यादव, अमरजीत दास, राजेंद्र गौर, तुलसी गौड़, रेनू मियान, गीता, इंदु सिंह,ममता देवी, अर्जुन प्रजापति, मो0 तस्लीम, कर्मवीर चौधरी, केशव दुबे, शिवमोहन यादव,सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे