वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 19 स्थित सी ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण किया गया
NOIDA ROHIT SHARMA
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन यूपी क्लीन यूपी अभियान के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है |वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 19 स्थित सी ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण किया गया |महानगर अध्यक्ष राकेश यादव एवं महासचिव राघवेंद्र दुबे ने पार्टी पदाधिकारिओं के साथ वृक्षारोपण किया |इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि 11 जुलाई को प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ पौधे वन विभाग के माध्यम से लगाने का लक्ष्य रख गया है |यह पौधरोपण चौबीस घंटों के अंदर में किया जाना है जो कि विश्व कीर्तिमान होगा |मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शानदार कार्य किया जा रहा है | महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि पिछले वर्ष सपा सरकार द्वारा नवंबर में एक दिन में 10 लाख पौधे लगाए गए थे जो कि विश्व रिकार्ड था |जिस तरह पौधों को काटकर शहर बस रहे हैं और कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं |इससे लगातार पर्यावरण को भारी क्षति हो रही है |ऐसे में पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर मुख्यमंती जी ने प्रन्शनीय कार्य किया है |पर्यावरण का संरक्षण होगा तभी जीवन की कल्पना की जा सकती है | इस अवसर पर मुकेश प्रधान ,अमर शर्मा ,मुकेश यादव ,अफसार गाजी ,नफीस ,अमित पालीवाल ,राजू टांक,प्रमोद यादव ,ओमकार चौहान,बाबूराम कश्यप सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे |