नोएडा शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नव ऊर्जा युवा मंच द्वारा सेक्टर 45 की मार्किट एवम आसपास के पार्को में सफाई अभियान चलाया

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नव ऊर्जा युवा मंच द्वारा सेक्टर 45 की मार्किट एवम आसपास के पार्को में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नव ऊर्जा युवा मंच ने लोगो से गंदगी ना करने की अपील की और शपथ दिलाई कि हम सब अपने आसपास सफाई रखेंगे “ना गंदगी करंगे और ना करने देंगे”| इस अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस मौके पर विवेक पंडित, दिलीप, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, पप्पू सिंह, सौरभ सिंह, निशांत प्रजापति, निखिल सिंह, प्रिंस चौहान, अदित भटनागर, सुशील कुमार सहित कई युवक व मार्किट के लोग मौजूद थे।

You Ajay Sharanpur 20160711_083220

Leave A Reply

Your email address will not be published.