जिला अधिकारी अपने कैंप ऑफिस में प्रवर्तन कार्य के संबंध में बैठक करते हुए

NOIDA ROHIT SHARMA

प्रवर्तन कार्य से जुडे अधिकारी क्षेत्र में अधिकाधिक भ्रमण कर प्रभावी जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को नषीलें पदार्थो से बचाने, जनसामान्य को षुद्धता के साथ खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो तथा समाज के बच्चों को अच्छी षिक्षा प्राप्त हो इसके लिये प्रवर्तन कार्य से
जुडे़ जो अधिकारी है उनके द्वारा निरन्तर क्षेत्र भ्रमण करते हुये प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाये ताकि उसका सीधा लाभ आम जनों को मिल सकें। श्री सिंह अपने कैम्प आफिस कक्ष नोएडा में प्रवर्तन कार्यो के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। उन्होनंे जिला ड्रग्स अधिकारी को निर्देष देते हुये कहा कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद के सभी स्कूल, कालेज एवं यूनिवर्सटी के आस-ंउचयपास माननीय न्यायालय के निर्देषों का अक्षरसः पालन सुनिष्चित कराते हुये षिक्षण संस्थानों के आस-ंउचयपास 200 मीटर की दूरी में जो विके्रता बच्चों के लिये नषीलें खाद्य एवं पेय पदार्थ की बिक्री कर रहे है उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करते स्कूली बच्चों को इनसे मुक्ति दिलायी जाये। उन्होनंे यह भी कहा कि ऐसा भी संज्ञान में आया कि यूनिवर्सटियों के आस-ंउचयपास गोपनीय तरीकों का प्रयोग कर छात्र/छात्राओं को नषीलें पदार्थ उपलब्ध कराये जाते है इसके सम्बन्ध में अतिगोपनीय तरीके से जाॅच कर ऐसे बिक्री करने वालें व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। इसी श्रृंखला में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा षिक्षण संस्थाओं के बच्चों को इस आद्दत से मुक्त कराने के लिये वहाॅ पर एक सैल का गठन करते हुये निरन्तर जागरूकता जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग द्वारा मात्र 73 निरीक्षण करने की प्रगति बहुत ही कम पाये जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें आदेष दिया कि जन सामान्य को पूरे जनपद में मानकों के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसको सुनिष्चित कराने के लिये उनकी ओर अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाये श्री सिंह ने यह भी स्प-ुनवजयट किया कि प्रवर्तन कार्य में किसी प्रकार का पक्षपात प्रदर्षित होने परउनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। यह कार्य उनके द्वारा पूर्ण पारदिर्षता के साथ किया जाये।

20160722_185728


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.