नोएडा सेक्टर 51 की जनता की समस्या सुनती नोएडा की विधायक और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विधायिका श्रीमती बिमला और नॉएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियन्ता श्री एम० डी० पांडेय (जल-III) , सिविल वर्क से  सहा० परि० अभियन्ता श्री ओ० पी० गुप्ता , श्री भागमल सिंह (अवर अभियंता) , उधान विभाग से श्री आई० पी० सिंह (सहायक निदेशक) , विधुत एवं यांत्रिकी से श्री राजीव कुमार (J.E.) व यू० पी० पी० सी० एल० के S.D.O. श्री जे० पी० सिंह व अनिल कुमार ( J.E.) , जन स्वास्थ्य विभाग से  श्री के० वी० सिंह तथा थाना सै० 49 से S.H.O. श्री शलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। सैक्टर वासियो द्वारा क्रमवार सैक्टर की समस्याओ से अधिकारीयो को अवगत कराया गया। जिनमे मुख्य रूप से सैक्टर मे सनातन धर्म मंदिर निर्माण के लिए भूखंड का आवंटन , कोठारी स्कूल के समानांतर सर्विस रोड के पुनः निर्माण के संदर्भ , सैक्टर 50 व 41 के मध्य एक नये यू-टर्न का निर्माण , मार्किट एरिया में अवैध अतिक्रमण , बरसाती नालियों की सफाई और उन पर FRC स्लैब लगाने हेतु , ग्लो साइन बोर्ड , गाईड मैप और रोड मार्किंग , बिजली के जर्जर पोल बदलने का कार्य , विधुत लाइनों को भूमिगत कराया जाना तथा डी ब्लॉक स्थित पानी की टंकी के आहते के अंदर अवैध अतिक्रमण से प्राधिकरण के अधिकारीयो को अवगत कराया।  जिसके समाधान हेतु मा० विधायिका द्वारा अधिकारीयो से अनुरोध किया गया और सेक्टर की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर समाधान कराने का आश्वाशन दिया। उपस्थित सभी सैक्टर वासीयो व अधिकारीयो का श्री विमल शर्मा (अध्यक्ष) द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।  सैक्टर वासियो की ओर से मेजर बी० पी० माथुर , कर्नल दर्शन सिंह, जी० पी० सक्सेना,प्रेम गांधी,समरेश तिवारी,प्रकाश अग्रवाल,डी० आर० जैन, कैप्टन डी० एस० ओबरॉय , मदन गुप्ता , आर० पी० खन्डेलवाल आदि सेक्टरवासियों द्वारा सैक्टर की समस्यायें उठायी गयी।⁠⁠⁠⁠

WhatsApp Image 2016-08-07 at 4.51.33 PM

WhatsApp Image 2016-08-07 at 4.51.36 PM

Leave A Reply

Your email address will not be published.