माहेश्वरी समाज, नोएडा की ओर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

माहेश्वरी समाज,ने सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेन्द्र में, वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज के परिवार के सदस्यों की ओर से, सांस्कृतिक कार्यक्रम में “प्यार – रूप एक रंग अनेक”  की थीम पर नई एवं पुरानी शैली के विभिन्न नृत्यों की बहुत ही सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। विविधताओं से भरे हुए इस मनोरंजक कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक नाटिका नमामि गंगे एवं लोक गीत भी समाज के सदस्यों की और से प्रस्तुत किये गए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही समाज के 55 प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान भी किया गया। इनमे प्रतीक माहेश्वरी को CA, पूजा सोनी को BFIA में प्रथम आने पर, एवं आकाश इनाणी व प्रतिभा समदानी को बी.टेक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर पुरस्कृत किया गया। समाज के 3 छात्रों, आयुष सांवल, सुयश झंवर एवं मुस्कान सोडानी ने इस वर्ष कक्षा 10 में 10 CGPA प्राप्त किये। समाज के सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एनसीआर के कई गणमान्य माहेश्वरी नागरिको एवं नोएडा की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। माहेश्वरी समाज समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। इन आयोजनो से संस्था की विभिन्न प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश माहेश्वरी ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए कहा की आज माहेश्वरी समाज सभी क्षेत्रो में देश की प्रगति में अग्रणीय रूप से भागीदार है। समाज को देश में फैले हुए भ्रष्टाचार एवं कुरूतियों को समाप्त करने की और कार्य करना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को इसके लिए आगे आने का आवाहन किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रकाश इनाणी ने संस्था की और से किये गए कल्याण कार्यो की जानकारी देते हुए बताया की माहेश्वरी समाज नोएडा, समाज के विभिन्न वर्गों के उथ्थान के लिए निरन्तर कार्यरत है। महासचिव श्री दिनेश चांडक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सरिता सोनी, श्रीमती संगीता चांडक,  श्रीमती कविता मूंदड़ा, श्रीमति रंजना लखोटिया, श्रीमती सरोज सोनी, श्रीमती सुकृति सोनी, श्रीमती सरोज माहेश्वरी, श्रीमती शकुंतला इनाणी एवं श्रीमती आरती चांडक का आभार किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री कपिल लखोटिया, श्री विजय सोनी, श्री गोविन्द चांडक, श्री अरविन्द सांवल, श्री ज़ी सी माहेश्वरी, श्री आदित्य सोनी, श्री अजीत परवाल, श्री सुशील चांडक, श्री श्यामसुंदर सोनी, श्री दिनेश माहेश्वरी, श्री संजय राठी, श्री मदनमोहन सोनी, श्री एन के मालपानी, श्री आर पी माहेश्वरी एवं अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। अंत में माहेश्वरी समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री आर पी सोनी ने सभी आमंत्रित अथितियों को भोजन के लिए आमंत्रित करते हुए सभी का धन्यवाद दिया।
WhatsApp Image 2016-08-07 at 6.26.49 PM
Leave A Reply

Your email address will not be published.