नोएडा के जिला अस्पताल में दूसरे दिन भी फार्मेसिस्ट ने स्वास्थ सेवाओं को ठप कर हड़ताल रखी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में तैनात कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक स्वास्थ सेवाओं को ठप कर हड़ताल रखी । इस हड़ताल के दौरान हॉस्पिटल में पहुँचे मरीज़ो को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा । और लोगों को दवाईया उपलब्ध नही हो पाई जिसके चलते घण्टो तक लोग आपने छोटे छोटे बच्चों और अन्य मरीज़ो को लेकर लाइनों में लगे रहे ।  हड़ताल पर गए डॉक्टरों की माने तो इस हड़ताल के पीछे प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जिमेदार बताया गया है ये हड़ताल राज्य कर्मचारी सयुक्त परिसद् उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित की गयी है और हड़ताल आज से लेकर 3 दिनों तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगी । हड़ताल में शामिल एसोसिएसन के प्रदेश महामंत्री कपिल चौधरी ने बयान देते हुए कहा की प्रदेश सरकार की ट्रान्सफर निति गलत है कर्मचारीयो से पैसा लेकर मनचाही जगह तैनाती दे दी जाती है और दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने प्रोमशन की तैयार सूचि को रोका है जिसके चलते ना तो कर्मचारीयो के प्रमोशन किये जा रहे है और ना ही नए लोगों के लिए रोजगार का रास्ता खुल रहा है । साथ ही एसोसिएसन की माँग है की फार्मेसिस्ट की ग्रेड को 2400 रूपये से बढ़ा कर 4800 रूपये कर दी जाये और कर्मचारीयो के इलाज के लिए कैश लेस फेसलेटी की जाये और कुछ अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल को केस लेस फेसलेटी के पैनल में शामिल किया जाये । क्योंकि अभी जब कोई कर्मचारी इलाज करा कर इलाज में ख़र्चा हुए पैसे का बिल विभाग में लगाता है तो बिल पास करने के वाले बाबू रिश्वत की माँग करते है और बिना पैसे लिए कोई भी बिल पास नही किया जाता है ।

DSC_8689

DSC_8699

Leave A Reply

Your email address will not be published.