15 अगस्त से बिल्डर साइट पर करीब 1500 मजदूरों को भर पेट भोजन मिलेगा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

15 अगस्त से बिल्डर साइट पर करीब 1500 मजदूरों को भर पेट भोजन मिलेगा। इसके लिए मजदूरों को 10 रुपये का टोकन लेना होगा। मजदूरों को पौष्टिक भोजन देने की व्यवस्था की गई हैं। भोजन की गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए नियमित जाच भी की जाएगी। इस योजना का शुभारम्भ सेक्टर-18 वेव बिल्डर साइट पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा शुभारंभ   किया। पहले दिन केवल सेक्टर-18 वेव साइट पर करीब 150 मजदूरों को भोजन किया 15 अगस्त से सभी 16 बिल्डर साइट पर भोजन दिया जाएगा। बिल्डर को श्रम कार्यालय द्वारा टोकन दिया जाएगा। मजदूर बिल्डर के कार्यालय से टोकन प्राप्त सकते हैं। मजदूरों को एक दिन पहले ही टोकन लेगा होगा। टोकन लेने वाले मजदूरों को अगले दिन भोजन दिया जाएगा। भोजन में दो सब्जी, रोटी व चावल आदि पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। मजदूरों को इंडियन रेलवे कैट¨रग एवं टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) डिब्बा बंद भोजन देगी। एक दिन पहले मजदूरों की संख्या सभी बिल्डरों को आइआरसीटीसी को बतानी होगी। इन 16 स्थानों पर मिलेगा भोजन सेक्टर-18 वेव, सेक्टर-75 में एक्स मैक्स गार्डेनिया, सुपरटेक कैपटाउन, सेक्टर-94 सुपरटेक सुपरनोवा, सेक्टर-16बी अजनारा होम्स, पंचशील, आरजी लक्जरी, सेक्टर-79 ग्लोबल, सेक्टर-32 आईटीडी सीमिनटेंशन, सेक्टर-39 केपीसी प्रोजेक्ट, सेक्टर-16 निराला इंडिया, बीबीआइपी, सेक्टर-16 सी साया जीवन व सेक्टर-4 गौड़ सिटी में मजदरों को भोजन दिया जायेगा ।  प्रदेश सरकार की पहल पर मजदूरों को पौष्टिक और सस्ता भोजन देने की शुरुआत की गई है। फिलहाल 16 बिल्डर साइट पर शुरू किया गया है। अगले एक साल तक यहां आइआरसीटी द्वारा भोजन दिया जाएगा। इसके बाद बाकी बिल्डर साइटों पर भी शुरू किया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता की नियमित जाच भी की जाएगी

14nod-37-KK

14nod-38-KK

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-coYPBy8-Ws&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.