नोएडा डीएनडी पर आज दुसरे दिन प्रदर्शन जारी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा डीएनडी पर आज दुसरे दिन प्रदर्शन जारी है..और लगातार दुसरे दिन डीएनडी टोल पुरी तरह फ्री है..अब तक ढेङ लाख से ज्यादा वाहन मुफ्त मे वाहन डीएनडी से निकाल चुके है तो वही प्रदर्शनकारीयो ने एलान कर दिया है की जब तक डीएनडी पुरी तरह मुफ्त नही कर दिया जाता ये प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा…आपको बता दे की कल सुबह से नोएडा के 20 से अधिक संघठनो ने मिलकर डीएनडी की अवैध वसुली के खिलाफ मोर्चा खोला और डीएनडी पर अनिश्चित कालीन धरना देना शुरु कर दिया..और साथ ही डीएनडी को अपने कब्जे मे लेकर पुरी तरह फ्री करा दिया…हर रोज डीएनडी 25 लाख रुपए का कलेक्शन करता है और हार बार ओडिट मे कंपनी घाटा दिखाती है जबकी हजारो करोङो रुपए डीएनडी कमा चुकी है लेकिन आज भी उसका कहना यही होता है की उसकी लागत नही निकली…आप खुद अंदाजा लगा सकते है की जिस जगह 25 लाख रुपए की प्रतिदिन कमाई होती हो और पिछले 14 सालो से हो रही है उसका घाटा कैसे हो सकता है जबकी डीएनडी बनाने का खर्च महज 2 हजार करोङ रुपए था..फिल्हाल प्रदर्शनकारीयो ने कैग से डीएनडी की जांच कराए जाने की भी मांग करी है…डीएनडी दो दिन से फ्री है जिससे आम लोगो मे खासा उत्साह देखा जा रहा है सबका एक सुर मे कहना है की पैसा और समय दोने बच रहा है टोल के वक्त जो जाम लगता था वो जाम भी नही लग रहा…ये मामले हाईकोर्ट मे भी चल रहा है और कोर्ट से भी इसपर किसी समय भी फैसला आ सकता है..लिहाजा ये माना जा रहा है की डीएनडी की अवैध वुसली का अंत जल्द होगा…

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uzGzzW2m6tA&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.