नॉएडा प्राधिकरण और स्वास्थ विभाग की एक बार फिर पोल खुलती नजर आ रही है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को जोड़ने वाली व्यस्तम मार्ग दादरी और सूरजपुर की क्या हालत है आप खुद देख कर हैरान हो जायेगे। … आप को बता दे की साल 2010 नॉएडा के सलारपुर से लेकर भंगेल तक नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा आरसीसी रोड करोडो रूपये की लागत से सिर्फ इसलिए बनायीं गयी थी। … क्यों की इस मार्ग से हजारो की संख्या में वाहन नॉएडा से ग्रेटर नॉएडा , दादरी ,बुलंदशहर जाते है। .. लेकिन इस रोड पर वाटर लॉगिंग होने के चलते हादसे भी देखने को मिल रहे है वही सड़क पर वाटर लॉगिंग के चलते जाम का सामना करना पड़ रहा है। … लेकिन नॉएडा प्राधिकरण के सर्किल 7 में तैनात प्रोजेक्ट इंजीनियर के कानो में शायद परेशान जनता की आवाज सुनाई नही पड़ रही है। .कल शाम हुई तेज बारिश ने नॉएडा प्राधिकरण और स्वास्थ विभाग की एक बार फिर पोल खुलती नजर आ रही है नॉएडा के सलारपुर और भंगेल रोड पर वाटर लॉगिंग होने की वजह से काफी लंबा जाम लग गया … जाम में फॅसे लोगो को रेंग रेंग कर पानी में से वाहन को निकलना पड़ रहा है। … कई वाहन तो ऐसे भी जो की इस झमा झम पानी में बंद हो गए। … वही आप खुद देख सकते है की बाइक सवार पानी में से निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन पीछे से आ रही बस ने उसको टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक सवार पानी में गिर गया। … आप को बता दे की करीब 40 से ज्यादा दुकानदार है जो की इस वाटर लॉगिंग और जाम लगने की समस्या से पेरशान है। .. दुकानदारो की माने तो 2010 डीएससी मार्ग जो की नॉएडा को ग्रेटर नॉएडा जो जोड़ता है नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा आरसीसी रोड बनाया गया लेकिन इस मार्ग पर पानी का निकास नही है जिसकी वजह से पानी जमा हो जाता है। .. दुकान पर कोई भी सामान खरीदने के लिए नही आ रहा है। … वही नॉएडा प्राधिकरण कर्मचारी जो की सर्किल 7 में सिविल डिपार्टमेंट में है उनका उहोने अपना पला झाड़ते हुए स्वास्थ विभाग के ऊपर ही आरोप लगाना सुरू कर दिया उनका कहना है की स्वास्थ विभाग सफाई नालो की सफाई करने नही आता है जिसकी वजह से पानी जमा हो जाता है। लेकिन बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की आखिर नॉएडा प्राधिकरण के कागजो में जो बड़ी बड़ी बातो को लिखते है वो पूरी क्यों नही करते है। ….

vlcsnap-2016-08-30-18h52m48s250

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=54PCdONr4qQ&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.