अफजल सिद्दीकी प्रभारी (मुस्लिम समाज) का डीएनडी पर बसपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया

NOIDA ROHIT SHARMA

अफजल सिद्दीकी प्रभारी (मुस्लिम समाज) का डीएनडी फ्लाईओवर पर कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । अपने संबोधन में अफजल सिद्दिक़ी ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और प्रदेश से गुंडाराज ख़त्म होगा और सर्वजन की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है और मुस्लिम समाज पूरी तरह से बहुजन समाज पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ जमीनों पर कब्जे करवा रही है  और गुंडों को शरण देती है और केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है । जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले विधान सभा चुनावो में देगी और बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । मुस्लिम और दलित समाज सभी वर्गों के साथ एकजुट होकर इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे । इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम, रवि कान्त मिश्रा, महिपाल सिंह, अविनाश यादव, राणा मुखर्जी, नरेश उपाध्याय प्रधान, अनिल पाल, रवि शर्मा, सोनू कश्यप, फिरे सिंह नागर, प्रेम मोहन चौहान, जिले सिंह यादव, अजब सिंह नागर, संतरपाल, सेंसोरपाल सेन, सुनील उपाध्याय, एल.के. शुक्ला, ब्रह्मानंद, संजय राणा, संजय शर्मा, बबलू यादव, सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

14273486_1157493400970401_1934013681_o (1)

Leave A Reply

Your email address will not be published.