बिजली कटौती को लेकर बसपा प्रत्याशी अधीक्षण अभियंता से मिले

NOIDA ROHIT SHARMA

बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा में हो रही अघोषित बिजली कटौती के सम्बन्ध में नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं0 रवि कान्त मिश्रा के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता मुकुल सिंघल से मिला। नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी ने बताया नोएडा एक उद्योगिक नगर होने के साथ-साथ एक आवासीय शहर भी है और आये दिन यहाँ बिजली की कटौती होती है। पिछली बसपा सरकार में नोएडा शहर नो पावर कट जोन घोषित था परंतु जैसे ही सपा की सरकार की सरकार सत्ता में आयी तो उनसे जनपद के साथ सौतेला व्यवहार शरू कर दिया। दिए गए ज्ञापन में रवि मिश्रा ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से व्यापार के साथ-साथ उद्योग और शहरी क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है और लोगो कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता मुकुल सिंघल ने बताया कि बिजली कटौती की इस समस्या का समाधान शीघ्रः कराया जायेगा। इस मौके पर नरेश प्रधान सुल्तानपुर, इन्दर पंडित, योगेंद्र शर्मा, कालू पंडित, अविनाश यादव, नवीन उपाघ्याय, मयंक गुप्ता, विरेन्द्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थिति थे।

14572701_1183505725035835_1242448892_o

Leave A Reply

Your email address will not be published.