श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा नोएडा के सेक्टर 55 में शुरू की गरीबों के लिए फ्री ओपीडी सेवा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा सेक्टर 55 के बी ब्लाक मार्किट की शॉप न. 7 में रविवार को फ्री OPD सेवा का शुभारम्भ किया गया| कार्यक्रम में OPD का उद्घाटन विधायक विमला बाथम, लायंस सुनील निगम(PDG) व समाजसेवी राजन श्रीवास्तव ने किया| इस दौरान विधायक विमला बाथम ने अपना चेकअप भी कराया| OPD टीम के  डॉक्टर अखिलेश शर्मा व डॉक्टर एम एस चौधरी ने उनका चेकअप किया| OPD में दोपहर 1 से 2 बजे तक डॉक्टर सीमा कृष्णा रहेंगी| इस OPD में प्राथमिक उपचार व दवाईयां मुफ्त दी जायेंगी| विधायक विमला बाथम जी ने राजन कुमार के काम को काफी सराहा व कहा की राजन जी हर रोज समाज की सेवा के लिए एक नया प्रयास करते हैं जो अपने आप में एक नयी शुरुआत होती है और हम सब उनकी मदद के लिए हमेशा मोजूद रहेंगे | उन्होंने उनके द्वारा चलायी जा रही फ़ूड वैन , मोबाइल कंप्यूटर क्लासीस की भी सराहना की व कहा की वे आगे भी अपने काम को जारी रखें| राजन कुमार ने कहा की वे चाहते हैं की जो लोग पैसों की वजह से डॉक्टर के पास नहीं जा सकते वे यहाँ आकर अपना प्राथमिक उपचार मुफ्त में कराये| उनके यहाँ ब्लड शुगर, बी पी आदि जैसी सहूलियत मुफ्त है| राजन कुमार ने अपने बारे में कहा की एक समय था जब उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता था और कभी कभी तो बिना डॉक्टर से मिले ही वापिस आना पड़ता था| लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने ये शुरुआत की है| उन्होंने ये भी कहा की अब लोगों को केमिस्ट से दवा लेने से पहले मुफ्त में डॉक्टर की सलाह मिल जाया करेगी| उद्घाटन के दोरान डॉक्टर एन एम माथुर(CMS), डॉक्टर रामशरण गौड़, श्री आर एन श्रीवास्तव, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री संजीव माथुर, श्री अतुल नागपाल, श्री रविन्द्रन पी एन, श्री करुणेश शर्मा, श्रीमती ज्योति सक्सेना और श्रीमती दीप्ति माथुर, श्रीमती बेबी श्रीवास्तव, मास्टर शर्वेश व ज्ञानेश भी मोजूद थे और संजय , सुमित्रा, प्रदीप, दीपा आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया|

6

10

11

Leave A Reply

Your email address will not be published.