आम आदमी पार्टी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर मोदी सरकार की हिटलर शाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

आम आदमी पार्टी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर मोदी सरकार की हिटलर शाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । नोएडा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने इसमें भाग लिया पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम NDTV पर बैन से अभिव्यक्त हो रही है जो कि आपातकाल की स्थिति देश भर में हो गई है । इस तरह से सरकार जनता को तथा मिडिया को डरा कर सच्चाई को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है । पार्टी इसके सख्त खिलाफ है सरकार NDTV बैन को तुरंत वापस ले । वापस नै लेने की स्तिथि में पार्टी और बड़े आंदोलन करेगी । NDTV पर बैन लोकतंत्र में मीडिया का गला घोटने की कार्यवाही है। एक बेहद विवादास्पद फैसले में केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफ़ारिश पर देश के एक प्रमुख न्यूज़ चैनल एन.डी.टी.वी इंडिया का प्रसारण एक दिन के लिए रोक देने की अनुशंसा की है। यह प्रतिबंध 9 नवम्बर को लागू होगा। न्यूज़ की रिपोर्टिंग तो सभी चैनल्स कर रहे थे पर NDTV के ख़िलाफ़ यह सोची समझी साजिश का आम आदमी पार्टी नोएडा विरोध करती हैं। उपस्तिथ कार्यकर्ताओ में सचिन चौहान, भूपेंद्र सिंह जादोन, राकेश सिसोदिया, उमेश गौतम, प्रो. A.K सिंह, मंजू सिरोही, डी. सी. बेलवाल, अनिल कुमार, राहुल सेठ, सलमू सैफी, दिलदार अंसारी, अनिल शर्मा, जनवेद यादव, भारत भूषण , लोकेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, डॉ सचदेवा, उर्वशी जी, गणपति झा, राहुल यादव, जयकिशन, अजित कुमार, अंतरिक्ष, राजेंद्र तौमर, सतीश गौतम, संजय चुटपुर, आफताब, मारूफ अली, अब्दुल माजिद, श्री रणबीर मंगत, हिमांशु, हरिनंदन सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.