वैश्य समाज ने ठोका नोएडा विधान सभा सीट पर अपना दावा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के अग्रसेन भवन में आज एक बैठक वैश्य  समाज के विधान सभा सीट  पर अपने समाज के प्रत्याशी को खड़ा करने के लिए व उसे इस चुनाव में जीत दिलानी है को लेकर की ।  बैठक में नोएडा विधानसभा सीट पर लाना है।  समाज के प्रबुद्ध जनों को एकत्रित कर बैठक की गई , जिसमें सभी ने अपने विचार रखे व आगे की रणनीति बनाई गई।  बैठक में कई तरह के फैसले लिए गए।  जो नगर की समस्याओं से निजात दिलाएंगे। बैठक में सूर्या फूड्स के मालिक वी. पी. अग्रवाल ने भी भाग लिया बैठक में मंथन किया गया कि यह विधान सभा सीट किस प्रकार जीती जायेगी बैठक में मौजूद वैश्य समाज के लोगों ने एक मत से स्वीकृति दी।  अब इस नगर में वैश्य समाज ही एक समाज है जो की नगर को सही रख सकता है।  और भी कई अहम् फैसले लिए गए , समाज को अब पार्टियों से टिकिट मांगनी है जो भी पार्टी समाज को टिकिट देगी वैश्य समाज का प्रतिनिधि इसे जरूर जीतेगा।  वैश्य समाज के नोएडा विधानसभा सीट में लगभग 1 लाख 40 हजार वोट हैं।   जो की वैश्य समाज के प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे।  बैठक में फैसला लिया गया की इतनी बड़ी संख्या में वोट अन्य किसी के पास नहीं हैं।  यह सीट अभी भी वैश्य समाज के  पास है। पहले भी वैश्य समाज का ही विधायक चुना था।  अब किसी भी तरह से इस विधान सभा सीट को किसी अन्य के हाथों की कठपुतली  नहीं बनने देंगे। साथ ही यह भी बताया की किसी पार्टी ने  वैश्य समाज की अनदेखी की तो वैश्य समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। और वैश्य समाज अपना निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव में उतारेगा। नोएडा एक औद्योगिक नगरी है यहां पर वैश्य ही  विधायक होना चाहिए। साथ ही  बताया आज कल चर्चा चल  रही है की इस बार यह सीट किसी और को दिए जाने की अफवाह चल रही है , इस लिए इस  बैठक की समाज को जरुरत पड़ी है।  बैठक में जनपद  बुद्धजीवी लोगों में माननीय राज्य मंत्री उत्तराखंड के  बीपी अग्रवाल , राधा कृष्ण गर्ग , धर्मपाल गोयल , विकास गुप्ता , अनुज अग्रवाल , शांतनु मित्तल , रमाकांत गर्ग ,  सत्य नारायण गोयल , तरुण राज , एस पी जैन , जी एम् गुप्ता , प्रभाकर गुप्ता , दीपक गुप्ता , महेश गुप्ता , सुधीर पोडवाल , ध्रुव अग्रवाल , राकेश गुप्ता , सौरभ गोविल , अनुज गर्ग , प्रदीप अग्रवाल, गौरव सिंघल मौजूद थे।  इस बैठक की जानकारी बैठक  के प्रवक्ता राजकुमार अग्रवाल ने दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.