व्यापारियों ने किया नोटबंदी के खिलाफ धरना प्रदर्शन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
NOIDA ROHIT SHARMA
दिन प्रतिदिन नोट बंदी के कारण ख़राब होते हालात मे सुधार हेतु आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नोएडा इकाई एवं विभिन्न बाज़ारो के व्यापारियों द्वारा नोटबंदी से हो रहे नुक्सान के मद्देनजर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चैयरमेन एवं सपा नोएडा विधानसभा प्रत्यासी अशोक चौहान एवं जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम एक 10 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया । इस अवसर पर नरेश कुच्छल ने बताया कि नोट बंदी के बाद इसके क्रियान्वयन मे भारी खामियों के कारण उद्योग एवं व्यापार बंदी की कगार पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से मांग की है कि बैंक से पैसा निकासी की सीमा समाप्त की जाये,बैंकों मे 500 के नोटों की आपूर्ति बढ़ाई जाये जिससे बाज़ार मे पैसा आवश्यकता अनुसार उपलब्ध रहे, जो धन पुराने नोटों के रूप मे चालु खाते मे 15 लाख रूपये तक जाम कराया गया उस पर आयकर विभाग कोई पूछताछ ना करे। इस अवसर अशोक ने कहा कि आये दिन उद्यमियों को अपने साथ करने वाले कर्मचारियों के बैंक अकाउंट नही खुल पा रहे हैं जिसके कारण उनके दैनिक खर्चों की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है और चालू खाते से 50 हज़ार निकालने की तय सीमा मे भी मात्र 5 से 10 हज़ार रूपये निकल पा रहे हैं जिससे स्तिथि दयनीय होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि कैश लैस व्यवस्था जबरजस्ती न थोपी जाये इसके के लिए हर वर्ग को प्रशिक्षित किया जाये और इस पर लगने वाले अतिरिक्त भार को समाप्त किया जाये। रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए भी पैसा आम जनता के पास नहीं है। नोएडा के 70% ए0टी0एम आज भी बंद पड़े हैं। इस अवसर पर विपिन अग्रवाल (अध्यक्ष व्यापार सभा नोएडा महानगर), राकेश गुप्ता, राम अवतार सिंह, दिनेश माहवार, संदीप चौहान, मनोज भाटी, लाला मूलचंद गुप्ता, चंद्रप्रकाश गौड़ (मीडिया प्रभारी),मनोज गोयल, विपिन अग्रवाल, संतोष वर्मा, सतीश गर्ग, सुशील मित्तल, कमल शर्मा, आजम अली खान, विकास जैन, राजकुमार गोयल, हेमंत कुमार, अर्जुन प्रजापति, रोहतास कुमार, सहित भारी संख्या में उद्योगपति एवं व्यापारी स्थानीय निवासी मौजूद रहे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.