जनहित मोर्चा ने किया यमुना प्राधिकरण का घेराव

NOIDA ROHIT SHARMA

जनहित मोर्चा ने यमुना प्राधिकरण का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता करतार सिंह नागर ने की। जनहित मोर्चा के संरक्षक नबाव सिंह नागर ने जानकरी देते हुए बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा आवंटित हुए प्लॉटों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख चार मांग सन् 2009 में 21 हजार लोगों को आवासीय भूखण्ड आवंटित किए गए उन्हें कब्जा दिया जाए, 2013 से जब तक कब्जा दिया जाता है इस समय को शून्य काल  घोषित किया जाए ,1330 की अतिरिक्त वसली के आदेश वापिस लिए जाए, जमीन की उपलब्धता के लिए प्राधिकरण को चाहिए कि जेपी इन्फ्राटेक कंपनी को दी गई विवादित जमीन के निरस्तीकरण का प्रस्ताव मा उच्च न्यायालय को देकर जमीन प्राधिकरण वापिस ले को लेकर प्रमुख थीं। इन मांगों का ज्ञापन यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह को सौंपा गया। मौके पर मोर्चा की मांगों को सुनकर डॉ अरूणवीर सिंह ने एक महीने के भीतर 50 प्रतिशत लोगों को कब्जा देने का आरूवासन दिया। वहीं शून्यकाल घोषित किए जाने की मांग पर उन्होंने मांग को बोर्ड मीटिंग पर उठाने की बात कही,  1330 की अतिरिक्त वसूली पर उन्होंने कहा है मामला कोर्ट में वीचाराधीन हैं और जेपी से जमीन वापस मांगने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। अंत में उन्होंने सभी मांगों को छह महीने के भीतर पूरी करने का आश्वासन दिया। आज के धरना प्रदर्शन में  अनिल गुप्ता ,राजे कसाना, अमित त्यागी ,अमित पहलवान, सुरेश शर्मा, सुनील भाटी, मेघराज भाटी ,मनवीर  नागर, सचिन भाटी ,वेद नागर, चौन  पाल प्रधान,  गजेंद्र मावी, चरणजीत नागर, राजकुमार एडवोकेट, अंशुल चौधरी, बेगराज प्रधान, सुखबीर प्रधान, जतन भाटी, जिले सिंह भाटी, दीपक विग, उदयवीर यादव, ए डी पांडे ,मेघराज भाटी, रतिराम चावड़ा, योगराज सैन, भूपेश प्रधान, विजय नागर, हैप्पी पंडित, सुभाष चौहान, अवधेश दुबे ,आदि सैकड़ों की ताकत में कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.