प्राधिकरण और बिल्डर की बुद्धि शुद्धिकरण के लिए निवेशकों ने किया हवन
NOIDA ROHIT SHARMA
नए साल पर नोएडा एक्सटेंशन में बिल्डर रूपी भूत और अथॉरिटी के मन की शुद्धिकरण के लिए नेफोमा ने गौड़ सिटी गोल चक्कर पर की हवन पूजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट घर का सपना देख रहे लाखों फ्लैट खरीदारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोमा आज किसान चौक पर नए साल के उपलक्ष में बिल्डर और प्राधिकरण के मन के शुद्धिकरण के लिए बाकायदा पंडित जी बुलाकर पूरी रीत रिवाज मंत्रो उच्चारण के साथ हवन पूजा की, जिसमे विभिन्न ग्रेटेर नोएडा वेस्ट और नोएडा के बिल्डर प्रोजेक्ट के खरीददारो ने भाग लिया।
हवन में नेफोमा टीम के रवि त्रिवेदी, संजय नैलवाल, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र बर्णवाल, नितिन राणा, नार्थ गैलेक्सी से संजीव चोपड़ा, अमित शुक्ला, अनुराग, मनीष, प्रतीक से चक्रेश जैन, हरबिंदर, सुपरटेक एकोविलेज 2 से विभोर वैश्य, केपटाउन से जे के जैन, एन सी आर बॉयर्स ग्रुप से एडवोकेट सरीन आदि फ्लेट बॉयर्स ने भाग लिया