बसपा प्रत्याशी ने चुनाव को लेकर जगह जगह किया दौरा
NOIDA ROHIT SHARMA
बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने जलपुरा कॉलोनी और हल्दौनी अलीवर्दीपुर कॉलोनी में जनसंपर्क किया और पार्टी के पक्ष में वोट मांगे एवं वह के स्थानीय लोगो की समस्याएं भी सुनी। वहाँ उपस्थित लोगो ने बताया कि कॉलोनी में ना तो सीवर लाइन है और न है सप्लाई के पानी की व्यवस्था है। गलियों और सड़को की हालात बिल्कुल जर्जर है और टूटी हुई है। रवि कान्त ने कहा कि जैसे ही बहन जी प्रदेश की कमान संभालेगी उसी दिन से प्रदेश में विकास का रुक हुआ पहिया दोबारा से चल पड़ेगा। इस बार नोएडा विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और विश्व में एक अलग पहचान बनाएगा। वर्तमान प्रदेश सरकार के ढुल-मुल रवैये ने प्रदेश को बहुत पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में गुंडागर्दी, कब्जे, अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है। अब तक लगभग 200 छोटे-बड़े हिन्दू-मुस्लिम दंगे प्रदेश में हो चुके है। आये दिन महिलाओ के साथ घटनाये होती है। इस मौके पर हाजी नूर मोहम्मद ने कहा कि इस बार मुस्लिम समाज एकजुट होकर बसपा के साथ है और बहन जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेगा।
इस मौके पर नोएडा विधानसभा भाईचारा के अध्यक्ष चौधरी जाकिर अली, हाजी उमर, हाजी नूर मोहम्मद, हाजी शहादत, हाजी साकर, पप्पू खान, शाहरुख़ भाटी, अलहसन, अब्दुल राणा, फरमान राणा, शाहरुख़ खान, अकील खान, इरफ़ान वकील, बाबु खान, मोहम्मद आबिद, कुंवर अली शेर, जमशेद अली, जिला प्रभारी महिपाल सिंह, इलेक्शन कॉर्डिनेटर नोनू सरना, अविनाश यादव, ज्योत्स्ना भट्ट, समीर अहमद, मार्फ़त, असलम खान, कादिर खान, साबू सैफी, शाहिद खान, हाजी फ़रियाद, नवी मोहम्मद, नदीम, मुन्ना सिंह, फजरू, मेहबूब, राजू भाई, मोहम्मद खरशैद, हाजी नजरू, शेर मोहम्मद सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।