मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के सपा० राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सपाईयो ने मिठाई बाँट कर एक दूसरे के बधाई दी,
NOIDA ROHIT SHARMA
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के सेक्टर 22 कार्यालय पर समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान व वरिष्ठ नेता रामवीर यादव के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अखिलेश यादव जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बनने पर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं व नेता जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया,तथा मा नरेश उत्तम जी को समाजवादी पार्टी उतर प्रदेश का अध्यक्ष बनाने पर बधाई शुभकामनाएँ दी एवं मा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए एक दूसरे को लडडू खिलाकर बाँट कर मुँह मिठा कराया,ओर कार्यकर्ताओ ने खुशी का इंजहार किया,इस मौके पर बबलू चौहान ने कहा 2017 मे युवाओं को नववर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक उपहार मा मुख्यमंत्री जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मिला है मुख्यमंत्री जी के ऐतिहासिक विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने कि तरफ अग्रसर है,उत्तर प्रदेश मे पुनः समाजवादी सरकार बनने जा रही हैं इस अवसर पर सूरज राणा,राजेंद्र अवाना,पुष्पेंदर यादव,देवेंद्र गुर्जर,रामबीर राणा,विनोद चौहान,रोहित चौहान,मनोज प्रजापति,दीपक खारी,मनोज खारी,ललित शर्मा,माेनू शर्मा,जय हिन्द यादव,लाला,अनूप यादव रवि कुशवाह,अरूण यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे,