बसपा प्रत्याशी रवि कान्त मिश्रा ने सदरपुर गॉव का किया दौरा

NOIDA ROHIT SHARMA

बहुजन समाज पार्टी के नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने गांव सदरपुर और सदरपुरकॉलोनी का घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और वहाँ के निवासियों से बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट देने कीअपील की।  इस दौरान ग्रामवासियो ने कई जगह प्रत्याशी का फूल-मालाओ से जोरदार स्वागत किया। लोगो कोसंबोधित करते हुए रवि कान्त ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा से ही सभी धर्म और वर्गों का सम्मान करतीआयी है। पिछली बसपा सरकार में प्रदेश में अमन-चैन कायम था परंतु जबसे प्रदेश में सपा की सरकार आयी है तबसेलेकर अब तक प्रदेश में लगभग 200 छोटे-बड़े दंगे हो चुके है। प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब पूरी तरह से धूमिल होगयी है। दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ छल-कपट करने का काम किया।नोटबंदी करके प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को लाइन में लगाने का काम किया है। विगत लोकसभा चुनावो में उनकी पार्टीद्वारा किये गए असंख्य झूठे वादों को पूरा न कर पाने और सवालो से पीछा छुड़ाने के लिए आये दिन बीजेपी के लोगलोगो को गुमराह करने का काम करते है। दोनों पार्टियों को इसका जवाब जनता आने वाले विधान सभा चुनावो मेंदेगी और प्रदेश से बाहर खदेङने का काम करेगी और बहन जी को 5वी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। सभी जानतेहै की बसपा ने क्षेत्र का इतना विकास किया है जितना 2 सरकारें भी मिल कर नहीं कर पायी है। और जैसे ही इस बारबहन जी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी उसी दिन से नोएडा के विकास में चार-चाँद लग जायेगे। इस मौके पर संतरपाल, नरेश प्रधान, सहदेव चौहान, चंद्रपाल चौहान, सुभाष चौहान, राजकुमार, हीरालाल, गोपीचंद,विनोद कुमार, राजाराम राणा, विनोद, बाबूखान, संजय जाटव, ओमपाल सिंह,  रामफल, पंकज जाटव, योगेश भाटी,सुरेंद्र गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष, सुधीर, अनिल, ओमदत्त चौहान, जयभगवान चौहान, इलियास खान, ब्रह्मप्रकाश, पवनकुमार, सत्तूराम, संजय पंडित, देवेंद्र चौहान, रामवीर चौहान, सचिन चौहान, संजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान सहितसैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.