NOIDA CAMBRIDGE SCHOOL IS PLAYING WITH THE RULES OF TRAFFIC

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में एक तरफ स्कूलों में फ़ीस वृद्धि को और स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान वही आम गाड़ी चालक भी स्कूलों की बसो से काफी परेशान है स्कूल प्रबंधन और यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते लोगो को हररोज घंटो तक जाम का सामना करना पड़ता है वही सड़को पर गलत खड़ी स्कूल बसो से स्कूली बच्चे भी असुरक्षित है कभी बड़ा हादसा हो सकता है अपनी गलतियों को छिपाने वाले केम्ब्रिज स्कूल के टीचर नॉएडा प्राधिकरण की गलतिया बता रहे है   नॉएडा में चिलचिलाती गर्मी में स्कूल प्रबंधन और यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच तमाम सड़को पर दौड़ने वाहनो की गति थम जाती है 10 मिनट का सफर 2 घंटे का हो जाता है ये नॉएडा सेक्टर-27 का केम्ब्रिज पब्लिक स्कूल छुट्टी होते ही स्कूल के बच्चे स्कूल परिषर से निकल कर बाहर सड़को आ जाते है क्यूकि बसे सड़को के बीचोबीच खड़ी रहती है जिससे यातायात तो बुरी तरह प्रभावित होता वही बच्चे कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है स्कूल प्रबंधन से  जब इस बाबत बात की तो आप भी सुनकर हैरान हो जायंगे जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलतिया नहीं बल्कि नॉएडा प्राधिकरण की ही गलतिया निकल दी कि ये सड़के प्राधिकरण ने गलत बनाई है आप खुद ही सुन सकते है

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=UbhZJr61vA4&w=420&h=315]

Comments are closed.