DM N P SINGH GAUTAM BUDH NAGAR DISTRIBUTED EDUCATIONAL MATERIAL TO MORNA SCHOOL STUDENTS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-21-08-2015

हाईटेक सिटी नॉएडा में आज 22 सरकारी स्कूलों को जिला प्रशासन ने एक कार निर्माता कम्पनी को गोद दिया है ये कम्पनी स्कूली बच्चो पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा के साथ साथ तमाम सुबिधाए उपलब्द कराएगी बच्चो को आज किताबे/बेग और बैठने के लिए सीट डेक्स दी गई है साथ ही स्कूल टीचरो को भी आगे आने वाले समय में ट्रेनिंग देने की बात मंच से कही गई है -जी हां जबसे हाई कोर्ट के आदेश सरकारी स्कूलों में सरकारी नौकरशाह के बच्चो को पढ़ाने के आये है तब से सरकारी विभागों में हलचल मची हुई है कही न कही उसी कड़ी में आज नॉएडा के 22 स्कूलों को एक कम्पनी को गोद दे दिया है आप देख सकते है ये है सेक्टर -35 गांव मोरना का आदर्श प्राथमिक विद्यालय जो कि आज पहले जंगल की तरह था लेकिन आज दीवारे और ग्राउंड सब ठीक किया गया है इस स्कूल में बच्चे पिछले कई सालो से इसी गन्दी टंकी का गन्दा पानी पी रहे है मंच से बड़ी बड़ी बाते करने वालो के लिए बाजार से पानी मंगवा गया है जिला अधिकारी के प्रयासों से लगता है अब इस हाईटेक सिटी नॉएडा के स्कूलों के दिन अच्छे आने वाले है लेकिन जब स्कूल की साफ सफाई का ज्ञान जिलाधिकारी साहब बांट रहे थे तभी एक महिला टीचर पुरुष शोचालय में गई अचानक हमारे कैमरे ने देखा की बराबर में महिला शोचालय फिर इस टीचर को दूसरे शोचालय में क्यों जाना पड़ा तब पता चला महिला शोचालय को गंदगी के चलते बंद कर रखा था ये कहानी इसी सरकारी स्कूल नहीं है बल्कि यहाँ के सभी सरकारी स्कूलों की है हमने जबजिलाधिकारी महोदय से हाई कोर्ट के आदेश पर बात करना चाही तो उन्होंने गोलमोल जबाव देकर टाल दिया नॉएडा के स्कूलों को पब्लिक स्कूल की तर्ज पर बनाने की कवायत तो अच्छी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इन स्कूलों की देखरेख के लिए जो मौटी रकम आती है वो कहा जाती है साथ ही क्या आगे आने वाले समय में जो टीचर इन स्कूलों में पढ़ाते है और उनके बच्चे अब जिन पब्लिक स्कूलों में पढ़ रहे है क्या ये टीचर अपने बच्चो को भी यहाँ पढ़ाएंगे

  DM N P SINGH GAUTAM BUDH NAGAR DISTRIBUTED EDUCATIONAL MATERIAL TO MORNA SCHOOL STUDENTS

vlcsnap-2015-08-21-18h55m01s189

vlcsnap-2015-08-21-18h56m02s28

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=_Pd_kRCyNyQ&w=420&h=315]

Comments are closed.