NOIDA SECTOR 20 POLICE STATION REGISTERS A CASE OF RAPE OF MUMBAI MODEL

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-21-08-2015

नोएडा के पुलिस महकमे उस वक्त हङकंप मच गया जब एक मशहुर माडल के साथ रेप की घटना हो गई..घटना सेक्टर-20 थानाक्षेत्र स्थित सेक्टर-26 के एक गेस्ट हाउस की है . आज सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत करी की एक गेस्ट हाउस के कमरे मे कोई अंजान शक्स घुसा और उनको नशीला इन्जेक्शन लगा दिया..जिससे वो बेहोश हो गई..बेहोशी की हालत मे उनके साथ रेप किया गया और आपक्रतिक यौन  शोषण भी किया..पुलिस ने मामला दर्ज कर माडल का मेडिकल कराया..मेडिकल कराने के तुरंत बाद माडल  मुंबई रवाना हो गई..तो वही पुलिस अभी इस मामले को सन्दिग्ध मान रही है..पुलिस अधिकारीयो की माने तो शिकायत पर गंभीरता से जांच करी जा रही है…इस वारदात के बाद नोएडा मे अवैध रुप से चल रहे गेस्ट हाउसो की हकीकत भी सामने आ गई है ये सारे गेस्ट हाउस पुलिस और प्राधिकरण की मदद से चल रहे है..ये सारे अवैध है लेकिन पैसो के दम पर ये संचालित किए जा रहे है…ऐसे मे गेस्ट हाउस के अंदर इतनी बङी हस्ती के साथ रेप घटना का जिम्मेदार किसी हद तक पुलिस भी है…

 

 NOIDA SECTOR 20 POLICE STATION REGISTERS A CASE OF RAPE OF MUMBAI MODEL

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=0G0oUDPJ1qk&w=420&h=315]

Comments are closed.