दिल्ली मंडी से 35 रूपये किलो प्याज खरीद कर लोगो को 35 रूपये में ही बेच रहा है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-31-08-2015

देश भर  में  जहा प्याज के बढ़े दामो की वजह से लोगो की आँखों में आंसू आ गए है और लोगो के घर का बजट बिगड़ गया है वही नॉएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम के पास मंडी में एक ऐसा समाजसेवी ने  दिल्ली मंडी से 35 रूपये किलो प्याज खरीद कर लोगो को 35 रूपये में ही बेच रहा है टेम्पो पर लिखे सब्सिडी फ्री सब्जी को हर कोई सोच रहा है की ये टेम्पो सरकारी है लेकिन टेम्पो में प्याज और आलू बेचने वाला  समाजसेवी है और नॉएडा की जनता को नो प्रॉफिट नो लोस्स पर प्याज बेच रहा है हर कोई इसकी बात सुनकर हैरान तो है लेकिन दूसरी तरफ सस्ती प्याज मिलने के चक्कर में जमकर प्याज  खरीद रहा  है  ऐसी महगाई में अगर आपको  सस्ती सब्जी मिल जाये तो  शायद सोने पर सुहागा ही मानो नॉएडा के सेक्टर 12 के रहने वाले  समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बढ़ती महगाई और बढ़ते प्याज के दामो को देखते हुए नॉएडा के अलग अलग सेक्टरों में सस्ती प्याज बेचने का फैसला किया है जिसको देखते आज समाजसेवी  शैलन्द्र ने नॉएडा के सेक्टर 21  स्टेडियम के पास टेम्पो में प्याज  बेच रहा है और सिर्फ 35 रूपये किलो के दामो में  …। सस्ती प्याज खरीदने आये लोगो की माने तो प्याज के दाम काफी कम है और आज प्याज के रेट करीब 70 से 80 रूपये किलो मिल रहा है अब ऐसे में अगर प्याज सस्ती मिल रही है तो बिगड़ा हुआ बजट वापस आ जायेगा  वही टेम्पो में सस्ती प्याज बेचने वाले समाज सेवी की माने तो बढ़ती महगाई की वजह से ये फैसला लिया है और जब तक प्याज के दामो में कमी नही आएगी तब तक नॉएडा के अलग अलग सेक्टर में टेम्पो ले जाकर नॉएडा की जनता को प्याज बेचते रहेंगे

vlcsnap-2015-09-01-10h15m00s39

दिल्ली मंडी से 35 रूपये किलो प्याज खरीद कर लोगो को 35 रूपये में ही बेच रहा है

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=gS-c68Gj-WA&w=420&h=315]

Comments are closed.