गौतमबुद्ध नगर मे जिला पंचायत निरस्त होने पर विरोध प्रदर्शन उग्र होता चला जा रहा है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

गौतमबुद्ध नगर मे जिला पंचायत निरस्त होने पर विरोध प्रदर्शन उग्र होता चला जा रहा है आज सेक्टर-27 स्थित डीएम आवास पर सैकङो ग्रामीणो ने डीएम आवास का घिराव किया…पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह भीङ को शांत किया…कोर्ट ने गौतमबुद्ध नगर मे जिला पंचायत चुनाव खत्म करने के आदेश दिए थे लिहाजा पुरे प्रदेश मे चुनाव हो रहे है लेकिन गौतमबुद्ध नगर मे चुनाव नही हो रहे है जिसकी वजह से ग्रामीणो मे आक्रोश है इसी को लेकर आज डीएम आवास पर सैकङो ग्रामीण पहुच गए और डीएम के घर मे घुसने की कोशिश करी…पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तब जाकर स्थिती काबु मे आई..लेकिन घंटो तक ग्रामीण आवास के बाहर ही प्रदर्शन करते रहे..मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया…थोङी देर के बाद मौके पर डीएम पहुचे और ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गौतमबुद्ध नगर मे जिला पंचायत चुनाव कराने की मांग करी…ग्रामीणो की माने तो अथारिटी बिल्डरो ग्राम समाज की जमीने बेच रही है जिसकी वजह से इस इलाके को  विकसित क्षेत्र घोषित कर चुनाव नही कराए जा रहे है…गांवो  का हक है को वो अपना प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष चुने लेकिन उसका हनन किया जा रहा है तो वही दुसरी तरफ डीएम एनपी सिंह की माने तो सरकार रास्ता निकाल रही है अधिसुचित क्षेत्र की नए परिसमन तैयार किया जा रहा है आने वाले वक्तो मे यहा पर चुनाव होने की उम्मीद है….

vlcsnap-2015-09-23-19h08m43s71

vlcsnap-2015-09-23-19h08m57s213

गौतमबुद्ध नगर मे जिला पंचायत निरस्त होने पर विरोध प्रदर्शन उग्र होता चला जा रहा है

vlcsnap-2015-09-23-19h09m32s48

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=KQsmFN5yWsc&w=420&h=315]

Comments are closed.