नॉएडा के सेक्टर 75 स्तिथ (AMG ) प्रोजेक्ट पर सेकड़ो निवेसको ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में बिल्डरों के प्रोजेक्ट में अपने  सपनो के आशियानों को बुक कराने के बाद लोगो कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स में समय से पजेसन ना मिलने के चलते अपनी  वीकली छुट्टियां बिल्डर के खिलाफ  नारेबाजी  करके बितानी पड़ती है । EMI और किराये के घर का रेन्ट देने वाले परेशान  निवेसको को कोई राहत  मिलती नही दिख रही है ताजा मामला नॉएडा के सेक्टर 75 स्तिथ AIMS MAX GARDENIA (AMG ) प्रोजेक्ट का है आज यहाँ सेकड़ो निवेसको ने बिल्डर के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की और फिर सेक्टर 75 के मैन रोड पर जाम लगा दिया । निवेसको का आरोप है की बिल्डर के इस प्रोजेक्ट में इन लोगो ने 2010 में अपने  घरो की बुकिंग कराई थी । और बिल्डर कंपनी ने 2012 में पजेसन देने का वादा किया था मगर अब 5 साल बीत जाने के बाद भी निवेसको को ना तो सही से कोई अस्वासन मिला है और ना ही बिल्डर का प्रोजेक्ट तैयार हो पाया है । और तो और अब बिल्डर प्रोजेक्ट के लेट होने के पीछे प्राधिकरण की गलत निति होने को जिमेदार बता रहा है । जबकि इस बिल्डर कंपनी पर खुद प्राधिकरण का 300 करोड़ का बकाया है । और अब बिल्डर प्राधिकरण और किसानो के प्रदर्शन को लेकर प्रोजेक्ट में देरी होना बता रहा है  …….   नॉएडा के सेक्टर 75 में सड़को पर उतरे ये निवेसक AIMS MAX GARDENIA (AMG ) बिल्डर के खिलाफ  आक्रोशित हुए है निवेसको का आरोप है बिल्डर लगातार मनमानी कर रहा है और निवेसको से 99% तक पेमेंट लेने के बाद भी 2012 में दिए जाने वाली पजेसन अभी तक नही दे पाया है जिसके चलते निवेसको ने हर अधिकारी का दरवाजा खट खटाया है बावजूद उसके प्राधिकरण भी इस बिल्डर पर कार्यवाही नही कर रहा है और निवेसक अपनी  महनत की पाई पाई लगा कर भी किराये के मकानों का किराया भी भर रहे है और साथ ही बैंक की EMI भी भर रहे है और अपने  अपने  दफ्तरों से छुट्टी वाले दिनों में सड़को पर उतरने को मज़बूर है । और आज निवेसको ने रोड जाम भी किया ।  दरसल AIMS MAX GARDENIA (AMG ) नाम की इस बिल्डर कंपनी में संजीव शर्मा , मलूक नागर  , अजय शर्मा और मनोज राय को मिलाकर कुल 4 डायरेक्टर  है और इन सब लोगो ने मिलकर यहां ये प्रोजेक्ट लॉन्च किया था । अब निवेसको के आज के प्रदर्शन के बाद जब हमने बिल्डर से इस प्रोजेक्ट के देरी से कंप्लीट होने का कारण पूछा तो कंपनी के G M    S K शर्मा ने प्राधिकरण को प्रोजेक्ट में देरी होने का  इस बात का जिमेदार ठहराया दिया । G M के मुताबिक प्राधिकरण ने किसानो की मागो को पूरा किये बिना ही बिल्डर को जमीन दे दी । और उसके बाद किसानो ने काफी टाइम तक बिल्डर के प्रोजेक्ट में अड़चन डाली । जबकि इस बिल्डर कंपनी के जी एम् इस बात को भी कबुल कर रहे है की बिल्डर कंपनी पर प्राधिकरण का 300 करोड़ का बकाया  है । कहने को तो बिल्डरों पर नकेल कसने के लिए यू पी अपार्टमेंट एक्ट के साथ साथ कई नियम लागू होते है मगर बिल्डरों की मन मानी अभी भी रुकने का नाम नही ले रही है सुनिए बिल्डर कंपनी की दलील

 

नॉएडा के सेक्टर 75 स्तिथ  (AMG ) प्रोजेक्ट पर  सेकड़ो निवेसको ने बिल्डर के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की

vlcsnap-2015-09-26-07h15m23s3

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=Gj9dp6NJKds&w=420&h=315]

Comments are closed.