विदेशो में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले एक युवक को नॉएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

रोजी रोटी कमाने की ललक हर इंसान में होती है और होनी भी चाहिए। शायद इसीलिए लोग अपना घर बार छोड़ कर चार पैसे कमाने के लिए दूसरे देशों का रूख करते हैं। मगर कुछ लालची किस्म के फ्राड उनकी मजबूरियों का फायदा उठा कर उन्हें लूटने से बाज नहीं आते। ऐसा ही कबूतरबाजी का एक मामला सामने आया है नोएडा के अंदर जहां एक शख्स बकायदा एक कंपनी बना कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लूटता था।  पेट की आग इंसान को इस कदर मजबूर कर देती है कि वो अपनी खुशियां अपना घर बार सब छोड़ कर परदेसी बन जाता है। मगर आज के हाईटेक जमाने मंे उसे परदेसी बनने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धंधा चलाने वालों की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही गरीब तबके के लोग या तो विदेश जाकर नौकरी पाते हैं या फिर उनकी गोरखधंधे में उलझ कर अपनी मेहनत की पाई पाई गवां देते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा उस समय हुआ जब तेलंगाना के रहने वाले एम प्रसाद नाम के शख्स ने नोएडा पुलिस को खुद के साथ हुई ठगी के बारे में बताया। प्रसाद के मुताबिक नोएडा में क्विक आईटी साल्यूशन नाम से कंपनी चलाने वाले रवित कुमार ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 65 हजार रूप्ये ले लिए और बाद में ना तो नौकरी मिली और ना ही उसका पैसा वापस किया गया।  नोएडा पुलिस ने एम प्रसाद की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रवित कुमार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में रवित ने ये कबूल किया कि उसकी कंपनी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाती थी। पुलिस की मानें तो रवित और उसके सहयांेगियों ने अब तक करीब 300 लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। ये समाज रवित कुमार जैसे लालची किस्म के ठगों से भरा पड़ा है जो महज चंद सिक्कों की खनक सुनने के लिए बेबस और मजबूर लोगों को दर दर भटकने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में उन लोगों को भी होशियार रहना होगा जो शार्टकट से विदेश जाने के चक्कर में अपनी पसीने की कमाई को बेइमानी के दलदल मंे बहा देते हैं।

विदेशो में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले एक युवक को नॉएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=HCPwQCKWz20&w=420&h=315]

Comments are closed.