नॉएडा पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर लोगो को ठगने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर लोगो को ठगने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया ये गिरोह पहले लोगो को फोन पर गरीब बच्चो को कैंसर और तमाम गंभीर बीमारियो की जानकारी देकर आर्थिक मदद माँगा करते थे जब लोग पीड़ित से मिलने का प्रयास करते थे पीड़ित कही नहीं मिलता था  ये है डॉ अम्बेडकर चेरिटेबल ट्रस्ट का अध्यक्ष निर्भय कुमार उर्फ़ अर्पित कुमार जोकि नॉएडा के सेक्टर – 3 में इसी नाम से एनजीओ करीब दो साल से चला रहा था और इसके कॉल सेंटर से जब लोगो गरीब बच्चो की गंभीर बीमारियो की जानकारी दी जाती थी तो अपने आपको अखिल भारतीय आयुर्वेदिक नई दिल्ली से सम्बंधित बताकर लोगो से पैसा लिया जाता था लोग बच्चे की गंभीर बीमारी सुनकर भावुक होकर 1 हजार से 50 हजार तक की मदद के लिए इस संस्थान को पैसा दिया करते थे वाकायदा ये शख्स लोगो इसी तरह से रशीद भी काट कर दिया करता था लेकिन जब एक शबीर नाम के बच्चे के लिए इसने जय प्रकाश नाम के व्यक्ति से 5 हजार लिए तब उस व्यक्ति ने उसकी तहकीकात की और एम्स में जब बच्चे को तलाश किया गया तब ट्रस्ट के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई वही ये आरोपी अपने आपको आज भी सही बता रहा है और पुलिस ने फसाया है की बात बोल रहा है वही अब नॉएडा पुलिस ने पास तमाम शिकायते ई मेल पर भी आ रही है

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=vksB50mC6yE&w=420&h=315]

Comments are closed.