नोएडा के किसानों ने एक बार फिर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के किसानों ने एक बार फिर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बढ़े मुआवजे, 10 प्रतिशत के प्लाट, गांवों में लागू नक्शा नीति और पंचायत चुनाव ना होने के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के बैनर तले हजारों की तादात में नोएडा प्राधिकरण पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की।  हाईकोर्ट की तरफ से गौतमबुद्धनगर में पंचायत चुनाव कैंसिल करने के आदेश के बाद किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों का सीधा आरोप है कि प्राधिकरण ने न्यायालय को गलत जानकारी दी जिसकी वजह से कोर्ट ने जिले में होने वाले पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी। लिहाजा प्राधिकरण के अपनी गलती सुधारनी होगी। वहीं किसानों ने गांव के अंदर लागू की गई नक्शा नीति का भी विरोध जताया। किसानों ने मुआवजे की रकम में 64. 7 % बढ़े हुए मुआवजे की  मांग उठाई साथ ही 10 प्रतिशत वाले प्राधिकरण वाले प्लाट की भी मांग उठाई।  एक तरफ जहां किसान पंचायत चुनाव ना होने के विरोध में लगातार विरोध जता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण और जिला प्रशासन इसे कोर्ट का निर्णय बता कर अपना पल्ला झाड़ ले रहा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि किसानों की इस मांग पर सरकार का रूख क्या होता है।

 
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=qlFwRL0sjTk&w=420&h=315]

Comments are closed.