नोएडा फेस 2 में बिजली विभाग से परेशान होकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश करी

NOIDA ROHIT SHARMA
लगता है हमारे समाज में गरीब की कही भी सुनवाई नही है । और इसलिए गरीब वर्ग अपनी जान देने के लिए मजबूर हो जाता है। मामला दिल्ली से सटे नॉएडा के थाना फेज 2 छेत्र का है जहा फेज 2 थाना छेत्र के इलाबास गाँव के रहने वाले जुबेर खान बिजली महकमे से तंग आकर वही बिजली घर में हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा और देखते ही देखते वहा खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की ये देखकर वहा मौजूद लोगो ने उसे ऐसा करना से रोका। बिजली बिभाग के ऑफिस में चीखता चिल्लाता ये शख्श कोई और नहीं वल्कि जुबेर खान है…जुबेर अचानक अपनी टी-शर्ट उतार कर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकलने की कोशिश करने लगता है और आग लग लेने की धमकी देने लगता है जुबेर को जो शख्श पकड़ रहा है वो बिजली बिभाग के जूनियर इंजीनयर है….जुबेर का आरोप है कि जूनियर इंजिनियर ने उससे 70 हजार रूपए लेने के बाद भी..घर में मीटर नहीं लगाया। दरसल 1 साल पहले जुबेर का बिलजी कनेक्सन यह कह के काट दिया गया था कि उसका कनेक्शन गैरकानूनी है कुयकि उसके मीटर और बिजली के खंबे की दुरी तय पैमाने से अधिक है और 1 साल से जुबेर लगातार बिलजी बिभाग के चक्कर लगा रहे है पर मीटर लगबाने में सफलता कब तक मिल पाएगी ये कहना मुश्किल है..
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=002Ab3PpQAU&w=420&h=315]